धमतरी, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला थाना मगरलोड अंतर्गत ग्राम हरदी का है।

क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात युवक हितेश यादव (22 वर्ष) और उसकी पत्नी लक्ष्मी यादव (20 वर्ष) अपने कमरे में सोने गए। अगली सुबह जब कमरे का दरवाजा लंबे समय तक नहीं खुला, तो हितेश के बड़े भाई गितेश्वर यादव ने चिंतित होकर खिड़की से अंदर झाँका।
अंदर का दृश्य था डरावना
अंदर का नज़ारा देखकर सब सन्न रह गए। लक्ष्मी का शव जमीन पर पड़ा था, जबकि हितेश फांसी के फंदे पर झूल रहा था। परिवार वालों ने तुरंत दरवाजा तोड़कर हितेश को नीचे उतारा, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शुरू की जांच
मौके पर पहुँची पुलिस और FSL टीम ने जांच शुरू की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मी की मौत गमछे से गला दबाए जाने और हितेश की मौत फांसी लगाने से हुई बताई गई है।
पुलिस ने इस मामले में धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब मोबाइल कॉल डिटेल्स और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर घटना के रहस्यों पर से पर्दा उठाने में जुट गई है।