digital strike
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री फैलाने के आरोप में भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चैनलों के कुल 63 मिलियन सब्सक्राइबर थे.
प्रमुख प्रतिबंधित चैनल
– पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल
– समाचार चैनल: डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, जियो न्यूज, सुनो न्यूज
– पत्रकारों के चैनल: इरशाद भट्टी, अस्मा शिराजी, उमर चीमा, मुनीब फारूक
– अन्य प्रमुख हैंडल: द पाकिस्तान रेफरेंस, समा स्पोर्ट्स, उजैर क्रिकेट, रजी नामा
कार्रवाई का कारण
केंद्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर यह कदम उठाया गया है. इन चैनलों पर भारत विरोधी, नफरत फैलाने वाली और सांप्रदायिक हिंसा को उकसाने वाली सामग्री पोस्ट करने के आरोप लगे हैं. पहलगाम हमले के बाद इन प्लेटफॉर्म्स पर झूठी खबरें और भड़काऊ कंटेंट तेजी से वायरल हुआ था, जिसके बाद सरकार ने सख्त कार्रवाई की.
यूट्यूब और सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी
भारत सरकार पहले से ही आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाले डिजिटल कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी कई पाकिस्तानी ऐप्स, वेबसाइट्स और यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लग चुका है. सरकार का मानना है कि ये प्लेटफॉर्म साइबर स्पेस में अशांति फैलाने का काम कर रहे थे.