Youth Football Club Korba : बच्चों को सिखाया जा रहा हैं फुटबॉल के गुर यूथ फुटबॉल क्लब तैयार कर रहे भविष्य के खिलाड़ी

Youth Football Club Korba : बच्चों को सिखाया जा रहा हैं फुटबॉल के गुर यूथ फुटबॉल क्लब तैयार कर रहे भविष्य के खिलाड़ी

Youth Football Club Korba : बच्चों को सिखाया जा रहा हैं फुटबॉल के गुर यूथ फुटबॉल क्लब तैयार कर रहे भविष्य के खिलाड़ी

उमेश कुमार डहरिया

Youth Football Club Korba : कोरबा।। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है बस जरूरत होती है तो उचित मार्गदर्शन और उसे निखारने की। कुछ इसी तरह की पहल यूथ फुटबॉल क्लब एसईसीएल द्वारा की जा रही है। बच्चों को भविष्य के खिलाड़ी के रूप में तैयार किया जा रहा है। यूथ फुटबॉल क्लब के कोच राहुल दास वह प्रेम साहू द्वारा यहा बीड़ा उठाया गया है।

https://jandhara24.com/news/159279/world-aids-vaccine-day-2023-world-aids-vaccine-day-today-is-a-disease-for-which-no-cure-has-been-found-so-far-know-this-special-thing-related-to-it/

Youth Football Club Korba : यहां एसईसीएल की जेआरसी खेल मैदान में 2 महीने का समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां रोजाना दो पालियो में बच्चों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जा रही है सुबह 6:00 से 8:00 और सामने 5:00 से 7:00 तक बच्चों को फुटबॉल खेलना सिखाया जाता है। यूथ फुटबॉल क्लब के कोच प्रेम साहू ने बताया कि एसईसीएल खेल मैदान

में 2 माह का फुटबॉल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रोजाना 40 से 50 बच्चे पहुंच रहे हैं जिसमे अधिकांश बच्चे श्रमिक बस्ती से है फुटबॉल सीखने आ रहे कुछ बच्चों के पास ड्रेस जूते भी नही थे पर खेल के प्रति उनके लगन को देख यूथ क्लब के टीम ने उन्हें खेलने के लिए जूते व ड्रेस की व्यवस्था भी की जिससे बच्चे अब फुटबॉल की

Leader Sheep Development Mission : लीडर शीप डेवलपमेंट मिशन के लिए भानूप्रतापपुर विधानसभा समन्वय बनाए गए- हिरवेंद्र साहू

ट्रेंनिग ले रहे है। क्लब के कोच के द्वारा वर्तमान में है साक्षी साहू कुसमुंडा, सुहेब शेख, अनिकेत पासवान, संजय सिंह, कुंवर साकेत, पँर्णक डोंगरे, आशीष, प्रभात चौहान, यामिनी प्रजापति श्रेय भगत, व तानिसा यादव सहित अन्य बच्चे रोजाना ग्राउंड पहुँचकर कैंप में हिस्सा ले रहे है यूथ क्लब के कोच ने बताया कि बच्चों में फुटबॉल की प्रतिभा निखारने का प्रयास किया जा रहा है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU