World mosquito day : विश्व मच्छर दिवस पर जनजागरूकता हेतु दिया गया स्वच्छता का संदेश

World mosquito day :

World mosquito day : विश्व मच्छर दिवस पर जनजागरूकता हेतु जिले में विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित, स्वच्छता का दिया गया संदेश

 

World mosquito day : अंबिकापुर ! मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार और जिला मलेरिया अधिकारी के मार्गदर्शन में रविवार को विश्व मच्छर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मच्छरों से होने वाली बीमारीयों मलेरिया, डेंगू फाईलेरिया, जापानी इंसेफलाइटिस, चिकनगुनिया आदि से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे जन जागरूकता रैली, रैपिड फीवर सर्व मच्छरदानी उपयोगिता, बैठक, आश्रमों में स्वास्थ्य शिक्षा, आंगनबाड़ी केन्द्रो में जनजागरूकता, सोर्स रिडक्शन गतिविधि, बैनर प्रदर्शन एवं विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।

Ambikapur latest news : मुख्यमंत्री ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से नवीन उपखण्ड धौरपुर एवं उदयपुर कार्यालय का किया शुभारंभ
World mosquito day : जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया की यह दिवस ब्रिटिश चिकित्सक सर डोनल्ड रास की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्होने वर्ष 1897 में यह खोज किये की मनुष्य में मलेरिया संचार के लिये मादा मच्छर उत्तरदायी है।

विश्व मच्छर दिवस मनाने की शुरुवात 1930 में लंदन में हुई थी। मच्छरों में मनुष्य के भीतर रोग संचार करने की क्षमता होती है। मच्छर पानी में अण्डे देती है। इनका जीवन चक्र 4 सप्ताह में पूर्ण हो जाता है। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण हेतु महामारी संभावित ग्रामों, आदर्श ग्रामों, पहुंचविहिन ग्रामों में विशेष रूप से सोर्स रिडक्शन गतिविधि व मलेरिया मुक्ति अभियान को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है।

विगत 3-4 वर्षो से लगातार मलेरिया प्रकरणों में कमी हो रही है। वर्तमान वर्ष 2023 में जनवरी से अब तक कुल 21 मलेरिया पॉजिटिव्ह प्रकरण की पुष्टि हुई है। जिनका उपचार पूर्ण हो चुका है व सभी स्वस्थ है।

वहीं डेंगू के 2 मरीजों की पुष्टि शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर में हुई है जो सरगुजा जिले के निवासी है। मच्छरों से बचाव हेतु घरों में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिये एवं फुल आस्तीन के कपड़े पहनना चाहिये, दरवाजों, खिड़कियों में जाली लगाना चाहिये।

घरों में गमले कुलर, टायरों में जमा पानी को प्रत्येक सप्ताह सफाई करना चाहिये। घरों के आस-पास पानी जमा ना होने दें, नालियों की साफ-सफाई एवं पानी का उचित निकासी होना चाहिये एवं कीटनाशक का छिडकाव अवश्य करायें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU