World Environment Day विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर सक्ती के शाला प्राँगण पर कार्यक्रम आयोजित

World Environment Day

World Environment Day सक्ती ! विश्व पर्यावरण दिवस पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय केरीबंधा के प्रधान पाठक नरेन्द्र वैष्णव “सक्ती” ने शाला प्राँगण पर संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण सुरक्षा हेतु उपस्थित जनों से अधिकाधिक पौधे लगाए जाने एवं उनकी सुरक्षा की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि एक पौधा सर्वगुण संपन्न प्राकृतिक संपदा है । प्राणवायु के निःशुल्क और निरंतर प्रदायक वृक्षों से प्रेमिल व्यवहार करना हमारे कर्तव्य में शामिलहों । उन्होंने बताया कि वृक्ष है तो जल है , फल है और आने वाले पल के साथ ही हमारा भावी कल है ।

Ambikapur Crime बोरे में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी कोतवाली पुलिस

इस अवसर पर पूर्व सरपंच नटवर लाल नेताम, पंचायत सचिव खेम चरण राठौर एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के उपयंत्री आर.एन. ध्रुव , शिक्षिका मलका बेगम एवं ग्रामवासी हरी सिंह सिदार व भवानी सिदार उपस्थित थे । सभी ने विद्यालय परिसर के पौधों पर जल सिंचन कर पौधों के प्रति अपनी सद्भावनाएँ प्रकट कीं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU