world cup cricket : विश्व कप से पहले बांग्लादेश लगा बड़ा झटका, तमीम इकबाल नहीं खेलेंगे वर्ल्ड कप

world cup cricket :

world cup cricket : तमीम इकबाल के बगैर विश्व कप में उतरेगा बांग्लादेश

 

world cup cricket :  ढाका !   पीठ की चोट से उबर रहे बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तमीम इकबाल को विश्व कप के लिये चुनी गयी 15-सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है।


ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के अनुसार तमीम ने दो दिन पहले ही चयनकर्ताओं को अपनी पीठ दर्द के बारे में आगाह किया था और कहा था कि टीम चुनने से पहले वे इसका ध्यान रखें। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हालांकि इसका कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया और उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की बजाय सोशल मीडिया पर टीम चयन की जानकारी दी। उन्होंने पहले कहा था कि टीम चयन मंगलवार शाम 5:45 तक हो जाएगा, लेकिन फिर यह बांग्लादेश-न्यूज़ीलैंड आख़िरी वनडे ख़त्म हो जाने के बाद हुआ।


world cup cricket :   तमीम ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे वनडे के दौरान 44 रन बनाए थे। यह संन्यास से वापसी के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी पहली पारी थी। इस मैच से पहले तमीम ने पीठ दर्द की शिकायत की थी। इस कारण उन्हें तीसरे वनडे के लिए आराम दिया गया था।


बाक़ी बांग्लादेशी दल के चुनाव में कोई आश्चर्यजनक फ़ैसले नहीं लिए गए हैं। शाकिब अल हसन टीम के कप्तान और लिटन दास टीम के उपकप्तान हैं। तंज़ीद हसन, लिटन के साथी सलामी बल्लेबाज़ होंगे, जबकि नजमुल हसन शांतो नंबर तीन पर खेलेंगे। शाकिब, तौहीद हृदय और मुश्फिकुर रहीम मध्यक्रम की ज़िम्मेदारी संभालेंगे, जबकि निचले मध्यक्रम में महमूदुल्लाह के साथ मेहदी हसन मिराज़ और महेदी हसन रहेंगे। हालांकि मिराज़ कुछ मैचों में सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका भी निभा सकते हैं।

National Investigation Agency : कथित माओवादियों के खिलाफ एनआईए ने दर्ज की एफआईआर
बांग्लादेश के पास तेज़ गेंदबाज़ी क्रम में तस्कीन अहमद, शोरीफ़ुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और तंज़ीम हसन हैं। बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद, मेहदी, महेदी और शाकिब के साथ स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU