women day program विधायक चातुरी नंद के हाथों सम्मानित हुई उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाएं

women day program

women day program समारोह में मैगजीन विमोचन , खेलकूद , रंगोली आदि का समावेश 

 

women day program  सरायपाली । ग्राम जोगनीपाली में आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जनपद पंचायत सरायपाली जनपद सदस्य उर्मिला खाखा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष तारेश्वरी नायक, मंजू पटेल के विशिष्ट आतिथ्य और माता सावित्री बाई फुले समूह के अध्यक्ष अनीता चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक चातुरी नंद और अतिथियों ने भगवान शिव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ किया।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने स्वागत गीत और सुआ नृत्य से सबका मन मोह लिया।

women day program  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, महिलाओं को जब जब मौका मिला है तब तब उन्होंने सफलता का परचम लहरा कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने “कोमल है कमजोर नहीं तू” गीत गुनगुना कर महिलाओं का हौसला बढ़ाया।

आज महिला दिवस समारोह मैगजीन विमोचन का कार्यक्रम सुंदरकांड रामायण के पाठ के साथ श्रीमती चातुरी नंद के अध्यक्षता  अनीता चौधरी समाजसेविका उर्मिला खाखा जनपद सदस्य तारेश्वरी नायक संयोजिका अखिल भारतीय अघरिया समाज मंजू लता पटेल प्राचार्य के पी आई स्कूल सरायपाली, के गरिमामाय में उपस्थिति में पंचायत भवन जोगनी पाली में विभिन्न महिलाओं ने पारंपरिक प्रतियोगिताओं जैसे झूठी, रंगोली ,गीली मिट्टी का खिलौना बर्तन बनाना , चौक पुराना , कलश सजाओ सुवा नाच आदि में भाग लिया।

 

इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता के साथ-साथ मैगजीन का विमोचन हुआ ।रामायण का पाठ शकुंतला चौधरी ,गौरी चौधरी, सुनीता साहू, कुंती साहू द्वारा किया गया । मंच संचालन सुश्री शुभ्रा डडसेना द्वारा किया गया।गंगा बाई ,सिदार गौरी बग्गा, सुरेंद्री नायक, सुबल्या साहू, संतोषी चौधरी, निर्मला एवम् अन्य महिलाओं का विशेष योगदान और भागीदारी व सक्रिय रही ।

उत्कृष्ट महिला सम्मान 2024 के अंतर्गत सु श्री शुभ्रा डडसेना को साहित्यकार के रूप में, संजिदा खान को स्वास्थ्य के क्षेत्र में, जमुना पटेल को महिला सुरक्षा हेतु, अंजलि अग्रवाल को धार्मिक कार्य के लिए, गायत्री मिश्रा को शौर्य के लिए , चंद्रलेखा खाखा को सक्रियता के लिए गंगा पटेल को महिला कृषि विस्तार हेतु, सीता सतपथी को महिला उत्थान के लिए, सरिता साहू को भारतीय संस्कार के विस्तार के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया। इस साल महिला मैगजीन 2024 का “विषय महिला उत्पीड़न एवं समाधान” था।

कोर्ट में जमकर बोले केजरीवाल- ED के दो ही मकसद- एक AAP को खत्म करना

यह मैगजीन उन घरेलू महिलाओं के लिए लाभप्रद है जो किसी भी प्रकार की उत्पीड़न से पीड़ित है। प्रतिवर्ष महिला दिवस समारोह का आयोजन इस आयोजन टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आगे लाने के उद्देश्य से किया जाता है जिसका लाभ महिलाओं को मिल भी रहा है। प्रतियोगिताओं में रंगोली में कुसुम चौधरी प्रथम हस्तिना चौधरी द्वितीय रही । गिली मिट्टी के खिलौने में मीरा पटेल , ज्योत्सना चौधरी ,चैन कुमारी, चौक पुराना में लता चौधरी , सुबल्या साहू , विभा पटेल, ज्योति निषाद , गंगा स्वाई, सुशीला सागर ,सुवा नाच में कुटेला टीम ने इनाम जीता। अध्यक्ष श्रीमती अनिता चौधरी ने सभी का धन्यवाद देते हुवे आभार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव और आस पास की महिलाएं उपस्थित थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU