Wild life crime control bureau : वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, तेंदुआ खाल के साथ तीन गिरफ्तार 

Wild life crime control bureau :

Wild life crime control bureau तेंदुआ खाल के साथ तीन गिरफ्तार 

Wild life crime control bureau सूरजपुर -वाईल्ड लाईफ क्राईम कन्ट्रोल ब्यूरो, जबलपुर को कुछ दिनों पूर्व सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा भैयाथान के समीप वन्यप्राणी तेन्दूआ के खाल का व्यापार किया जायेगा.

11.06.2023 को मुखबिरों से सूचना प्राप्त होने पर वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर संजय कुमार यादव, के द्वारा उड़नदस्ता दल वनमण्डल सूरजपुर एवं वन अमले का टीम गठित कर तत्काल भैयाथान की ओर रवाना किया गया।

रात्रि – 10.30 बजे लगभग बीट भैयाथान के भैयाथान- ओड़गी मार्ग पर कक्ष क्रमांक पी – 1605 स्थानीय नाम ठोठा महुआ के पास टीम के द्वारा दबिश देकर घेराबन्दी कर 02 नग मोटर सायकल वाहनों में सवार आरोपियों (1) बलराम सिंह आ० लालमन सिंह जाति गोंड़, उम्र 40 वर्ष लगभग, साकिन-लोलकी, थाना-सोनहत जिला कोरिया (छ.ग.) (2) मोहेलाल आ. कैलाश सिंह जाति- गोंड़ उम्र 36 वर्ष लगभग साकिन- जमगहना, थाना – पटना जिला – कोरिया (छ.ग.) एवं (3) गोमती सिंह आ० हीरा सिंह जाति-गोंड उम्र 28 वर्ष लगभग साकिन- करौंटी थाना-बिहारपुर जिला- सूरजपुर (छ.ग) को गिरफ्तार कर उनके पास से वन्यप्राणी तेन्दुआ का खाल (ट्राफी) 01 नग बरामद किया गया ।

आरोपियों को गिरफ्तार कर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972, छ.ग. वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपियों को दिनांक – 12 जून को सूरजपुर जेल भेज दिया गया है।

Dhamtari update : रोजाना जाम से परेशान रहने वाले राहगीरों को मिलेगी निजात,बायपास रोड का महापौर विजय देवांगन ने किया भूमिपूजन

कार्य वाही में वनमण्डलाधिकारी संजय कुमार यादव, उपवनमण्डलाधिकारी सूरजपुर अनिल कुमार सिंह, वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर उमेश कुमार वस्त्रकार, वनपरिक्षेत्राधिकारी कुदरगढ़ नरेन्द्र गुप्ता, शैलेष कुमार गुप्ता उपवनक्षेत्रपाल, रमाकांत सिंह उपवनक्षेत्रपाल, महेन्द्र प्रसाद वनरक्षक, रवि कुमार राजवाड़े वनरक्षक, अजय कुमार राजवाड़े वनरक्षक, कु. संध्या सिंह वनरक्षक आदि की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU