WHO : आ रहा कोरोना से भी 7 गुना ज्यादा खतरनाक महामारी….इतने करोड़ लोगों की हो सकती है मौत…पढे पूरी खबर

WHO : आ रहा कोरोना से भी 7 गुना खतरनाक महामारी....इतने करोड़ लोगों की हो सकती है मौत...पढे पूरी खबर

WHO : आ रहा कोरोना से भी 7 गुना खतरनाक महामारी….इतने करोड़ लोगों की हो सकती है मौत…पढे पूरी खबर

 

WHO : दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है और कई देशों में लगातार लोग इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच एक्सपर्ट एक नई महामारी के दस्तक की आशंका जता रहे हैं, जो कोविड-19 से 7 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकती है और इस वजह से कम से कम 5 करोड़ लोगों की जान जा सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने इसका नाम डिसीज एक्स रखा है.

Janjgir-Champa : गौठान में भूख प्यास से तड़पकर एक साथ 29 गोवंश की मौत…मचा हड़कंप

WHO : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आशंका जताई है कि नई महामारी रास्ते में है और यह कोविड-19 से ज्यादा घातक हो सकती है. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सपर्ट्स ने डिसीज एक्स को लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि कोविड-19 सिर्फ महामारी की शुरुआत है. ब्रिटेन की वैक्सीन टास्क फोर्स की चीफ डेम केट बिंघम  ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस बीमारी ने महामारी का रूप ले लिया तो इससे कम से कम 5 करोड़ लोगों की जान जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इससे निपटना बड़ी चुनौती हो सकती है, क्योंकि यह कोविड-19 से ज्यादा घातक है.

Radha Ashtami 2023 : राधा अष्टमी अवतरण दिवस महापर्व भिलाई में गीता भवन राधा कृष्ण मंदिर में हर्ष उल्लास से मनाया गया

केट बिंघम ने बताया है कि डिसीज एक्स कोरोना वायरस से 7 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगली महामारी धरती पर मौजूद किसी वायरस से ही आ सकती है. उन्होंने कहा कि साल 1918-19 में एक महामारी आई थी, जो किसी पहले से मौजूद वायरस की वजह से आई थी. तब दुनियाभर में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को जान गंवाना पड़ा था. केट बिंघम ने आगे बताया कि वैज्ञानिक वायरस को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU