Feng shui : ऑफिस में किस दिशा मे बैठना है सही….जानना बेहद जरूरी

Feng shui : ऑफिस में किस दिशा मे बैठना है सही….जानना बेहद जरूरी

 

Feng shui :  घर की तरह ऑफिस में भी फेंगशुई के नियमों का पालन करना चाहिए. ऐसा करने से व्यापार में तरक्की होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है. जब अधिकांश लोग कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करने वाले हों तो उनको यह जानना बेहद जरूरी है कि वह किस दिशा में बैठकर काम करते हैं और अपना कंप्यूटर या लैपटॉप कहां रखते हैं.

WHO : आ रहा कोरोना से भी 7 गुना ज्यादा खतरनाक महामारी….इतने करोड़ लोगों की हो सकती है मौत…पढे पूरी खबर

आत्मविश्वास

Feng shui : फेंगशुई के अनुसार, गलत दिशा में गलत तरीके से बैठने से हानि होती है और ऐसा व्यक्ति धीरे-धीरे अदूरदर्शी होता जाता है. इस लेख में कुछ उपाय बताए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल करने से आपके आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि होगी. कमजोर इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास में कमी रखने वाले लोगों को लाभ पाने के लिए इन प्रयोगों को अवश्य ही करना चाहिए.

चित्र

हर ऑफिस का अपना एक सिस्टम होता है और आपको उसी हिसाब से एडजस्ट करना होता है, आप अपने हिसाब से कमरे को तुड़वा कर नहीं बनवा सकते हैं और न ही आपके ऑफिस के अधिकारी इसकी इजाजत देंगे. ऐसे में आप छोटा सा प्रयोग करके वहां का वातावरण अपने अनुकूल कर सकेंगे. ऑफिस में अपने बैठने के स्थान के पीछे की दीवार पर पर्वत का चित्र लगा लें, चित्र लगाते ही आप देखेंगे कि आपका आत्मविश्वास तेजी से बढ़ेगा और कार्य करने में मजबूती आएगी. पीछे के भाग के सहारे आपको काफी बल मिलेगा.

Raipur Breaking : राहुल गांधी बिलासपुर के लिए हुए रवाना…देखे वीडियो

दिशा

ऑफिस में आपके बैठने का स्थान चाहे जहां हो और चाहे जिस दिशा की ओर हो, किंतु इस बात का जरूर ध्यान रखिए कि वहां के प्रवेश द्वार की ओर आपकी पीठ न हो. आपको प्रवेश द्वार की ओर पीठ करके नहीं बैठना चाहिए, नहीं तो आपके आत्मविश्वास और वैचारिक दृढ़ता में कमी आएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU