West Indies : शेपर्ड की आतिशी बल्लेबाजी और जोसेफ़ की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत विंडीज़ ने जीती टी20 सीरीज़

West Indies :

West Indies शेपर्ड, जोसेफ़ के दम पर विंडीज़ ने टी20 सीरीज़ जीती

West Indies :
West Indies : शेपर्ड की आतिशी बल्लेबाजी और जोसेफ़ की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत विंडीज़ ने जीती टी20 सीरीज़

West Indies जोहान्सबर्ग !  रोमारियो शेपर्ड (22 गेंद, नाबाद 44 रन) की आतिशी बल्लेबाजी और अल्ज़ारी जोसेफ़ (40/5) की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत वेस्ट इंडीज़ ने तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला 2-1 से जीत ली है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/149362/kondagaon-chhattisgarh/

वेस्ट इंडीज़ ने मंगलवार को निर्णायक मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 220 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मेज़बान टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 213 रन ही बना सकी।

West Indies विंडीज़ की इस रोमांचक जीत में शेपर्ड ने 22 गेंद पर दो चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 44 रन बनाये जबकि जोसेफ़ ने चार ओवर में 40 रन के बदले पांच विकेट चटकाये।

वेस्ट इंडीज़ ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के बावजूद तेजी से रन बनाना जारी रखा। सलामी बल्लेबाज़ काइल मेयर्स 10 गेंद पर 17 रन बनाकर चौथे ओवर में आउट हो गये, जबकि कागिसो रबाडा ने अगली ही गेंद पर जॉनसन चार्ल्स को चलता किया।
Rajya Sabha : जबरदस्त शोर शराबा के बीच राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित
West Indies निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने तीसरे विकेट के लिये 55 रन जोड़कर पारी को संभाला। सलामी बल्लेबाज किंग ने 25 गेंद पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाये लेकिन आनरिक नॉर्खिया ने उन्हें आउट करके प्रोटियाज़ की मैच में वापसी करवा दी।

West Indies कप्तान रॉवमैन पॉवेल 11 रन ही बना सके, जबकि विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन 19 गेंद पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गये। रेमन रीफ़र (18 गेंद, 27 रन) ने अपनी छोटी पारी में कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन जेसन होल्डर (13) और रॉस्टन चेज़ (06) का विकेट गिरने के बाद वह भी 16वें ओवर में पवेलियन लौट गये।

West Indies विंडीज़ ने 161 रन पर आठ विकेट गंवा दिये, हालांकि उनके पास अब भी चार ओवर शेष थे। शेपर्ड ने अल्ज़ारी जोसेफ़ के साथ 26 गेंद पर 59 रन की विस्फोटक साझेदारी करके प्रोटियाज़ को आखिरी दो विकेटों के लिये तरसाया। शेपर्ड को 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 17 रन के स्कोर पर जीवनदान भी मिला। उन्होंने इसका पूरा लाभ उठाते हुए रबाडा के आखिरी ओवर में 26 रन जोड़कर वेस्ट इंडीज को 220/8 के स्कोर पर पहुंचा दिया।

दक्षिण अफ्रीका के लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरे सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक (21 गेंद, 21 रन) प्रभावशाली योगदान नहीं दे सके, हालांकि रीज़ा हेंड्रिक्स और राइली रूसो ने प्रोटियाज़ की पारी को संभाल लिया। हेंड्रिक्स-रूसो के बीच दूसरे विकेट के लिये 80 रन की साझेदारी हुई जिसमें रूसो ने 21 गेंद पर 42 रन (चार चौके, तीन छक्के) का विस्फोटक योगदान दिया।

रूसो के बाद हालांकि कोई बल्लेबाज हेंड्रिक्स का साथ नहीं दे सका। हेंड्रिक्स ने 26 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, जबकि मिलर 11 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गये। दक्षिण अफ्रीका को जब 12 गेंद पर 35 रन की जरूरत थी तब हेंड्रिक्स की पारी का भी अंत हो गया।

हेंड्रिक्स ने अपनी जुझारू पारी में 44 गेंद पर 11 चौके और दो छक्के लगाकर 83 रन बनाये जबकि उन्हें जोसेफ़ ने आउट किया। जोसेफ़ ने इस ओवर में मात्र नौ रन देकर हेंड्रिक्स के अलावा हेनरिक क्लासेन और वेन पार्नेल का विकेट लेते हुए प्रोटियाज़ की हार पर मुहर लगा दी।

एडेन मार्करम (18 गेंद, 35 रन) ने आखिरी ओवर में 20 रन जोड़े लेकिन यह मेज़बान टीम को जीत दिलाने के लिये काफ़ी नहीं था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU