Air India अब नए अंदाज में दिखेगी एअर इंडिया

Air India क्रू मेंबर्स नहीं रख सकते लंबे उलझे बाल वाली हेयरस्टाइल

Air India एयर होस्टेस की बिंदी का साइज 0.5 सैमीमीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Air India एयर इंडिया ने बिंदी का साइज व चूड़ी की संख्या तय की है। बताया है कि चूड़ी भी एक से ज्यादा नहीं डालनी है।

Air India  टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मेल क्रू के मेंबर्स जिनके बाल कम हैं या गंजापन है उन्हें क्लीन शेव रखने को कहा है। क्रू मेंबर्स लंबे उलझे बाल वाली हेयरस्टाइल नहीं रख सकते।

Air India  फीमेल क्रू पर्ल इयररिंग्स पहनने से मना किया गया है। बिंदी लगा सकते है पर उसका साइज 0.5 सैमीमीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Air India विमेन क्रू बालों को बांधने के लिए हाई टॉप नॉट और लो बन्स स्टाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। 

फीमेल क्रू बिना किसी डिजाइन वाली सिर्फ गोल्ड और डायमंड की राउंड शेप्ड इयररिंग्स डाल सकती हैं। साड़ी और इंडो-वेस्टर्न वियर दोनों के साथ स्किन टोन से मेल खाने वाली शीयर काल्फ लेंथ स्टॉकिंग्स भी अनिवार्य हैं।