War show : युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने की वादा खिलाफी के विरोध में जंगी प्रदर्शन

War show :

War show : भाजयुमो ने किया विधायक कार्यालय का घेराव, निकाला पैदल मार्च

War show : ठगेश सरकार को छत्तीसगढ़ के युवा देंगे माकूल जवाब – अविनाश श्रीवास्तव

War show :
War show : युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने की वादा खिलाफी के विरोध में जंगी प्रदर्शन

War show : जगदलपुर । कांग्रेस राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने के वादा खिलाफी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज पैदल मार्च निकाला और विधायक कार्यालय का घेराव किया।

War show : भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने सदर स्कूल के पास बैरिकेट्स लगा कर भाजपा नेताओं व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोका । करीब आधे घंटे भाजपा कार्यकर्ताओं व पुलिस बल के बीच जोरआजमाईश होती रही ।

War show : मौके पर पहुँचे एसडीएम को भाजयुमो ने कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के संबंध में ज्ञापन सौंपा । पैदल मार्च व घेराव में नंदकुमार साय, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव,पूर्व विधायक संतोष बाफना, बैदूराम कश्यप, लछुराम कश्यप,जिला प्रभारी लोकेश कावडि़या,विधाशरण तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा रूपसिग मण्डावी, भूपेंद्र नाग आदि बडे़ नेता मौजूद थे |

War show : भाजपा जिला कार्यालय से भाजयुमो का पैदल मार्च दोपहर करीब 1 बजे निकला । जोरदार नारेबाजी करते बैनर पोस्टर, झण्डे के साथ भाजपा कार्यकर्ता मेन रोड होते हुए विधायक कार्यालय का घेराव करने पहुंचे।

War show : https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

War show : भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश व्यापी आह्वान पर झूठी भूपेश सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जंगी प्रदर्शन कर रहे हैं | छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ छल करने वाली झूठी निकम्मी कांग्रेस सरकार को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा पूरा करना होगा ।

War show :
War show : युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने की वादा खिलाफी के विरोध में जंगी प्रदर्शन

भाजयुमो प्रदेश के युवाओं की आवाज़ है, ठगेश सरकार को इस बार प्रदेश के युवा सबक सिखायेंगे । भाजयुमो के पैदल मार्च व विधायक कार्यालय घेराव के दौरान प्रमुख रुप से श्रीनिवास मिश्रा,श्रीधर ओझा, रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश पांडे, रजनीश पानीग्राही, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप,रैतु बघेल, संजय पांडे, सुरेश गुप्ता, सुब्रतो विश्वास, बाबुल नाग,

Congress government : कांग्रेस की सरकार घोषणापत्र लागू करने में पूरी तरह विफल – नंद कुमार साय

फूल सिंह सेठिया, संग्राम सिंह राणा, अतुल सिम्हा,अतुल कौशल, राजपाल कसेर,प्रकाश झा,राधेश्याम पन्द्रे,लक्ष्मण झा,मनोज पटेल, रवि कश्यप,रिंकू शर्मा,आशु आचार्य रोहित कश्यप,रितेश दास जोशी,रोहित खत्री,आनंद झा अभिषेक तिवारी,अमर झा,सूर्य भूषण सिंह, बंटू पांडे,संजय उपाध्याय,गणेश नागवंशी,डीकेश नाग,अमित कपूर,कृति पाणी,शिरीष मिश्रा, रैदू नाग,दुर्जन कश्यप,किरण सेन,गीता नाग,कृष्णा,विकास चांडक आलेख राज तिवारी,अनिमेष चौहान सूरज मिश्रा,पृथ्वी सिंह सहित आदि कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU