Voter Awareness Torch Rally : जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग मतदाता जागरूकता मशाल रैली में हुए शामिल

Voter Awareness Torch Rally :

Voter Awareness Torch Rally : दलपत सागर में दीपोत्सव के माध्यम से मतदान के लिए संदेश दिया गया

 

 

Voter Awareness Torch Rally : जगदलपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोग मतदाता जागरूकता मशाल रैली में शामिल हुए। स्वीप कार्यक्रम मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शनिवार की शाम मशाल रैली का शुभारंभ जगदलपुर के हाता ग्राउंड से किया गया जो संजय मार्केट, दंतेश्वरी मंदिर के पास से गुजरते हुए दलपत सागर के रानीघाट पहुँचा जहाँ दीप जलाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया।

रानीघाट में दीपों को सागर में प्रवाहित किया,आकाशीय दीप के गुब्बारे, हस्ताक्षर अभियान और मोबाईल के टॉर्च जलाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील किया गया।

Voter Awareness Torch Rally : कलेक्टर ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम लगभग दो माह से लगातार चले इस कार्यक्रम का विधिवत समापन हो रहा है। कार्यक्रम के तहत लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान को चलाया गया,इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में दो दिन पूर्व स्वीप का बड़ा आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी वर्गों, अनुभवी मतदाता, दिव्यांग,सभी स्कूलों व कालेज के विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई थी। उन्होंने मतदान दिवस पर अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के पर्व में शामिल हो।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी, तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक स्वीप अधिकारी शरदचंद गौड़ सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित सभी जनों को कलेक्टर ने मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई।

Voter Awareness Torch Rally : सभी जनपदों से बाईक रैली के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 

मशाल रैली में शामिल होने के लिए जिले के सातों जनपद से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए बाईक रैली निकाल कर जिला मुख्यालय के हाता ग्राउंड पहुँचे। लगभग सौ-सौ बाइक की संख्या में जनपद से मतदान करने के लिए नारा और बेनर पोस्टर के साथ पहुँचे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU