Voter Awareness Campaign : गरबा के माध्यम से मतदान की अपील का अनोखा रास्ता

Voter Awareness Campaign :

हिंगोरा सिंह

 

Voter Awareness Campaign : स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी

 

Voter Awareness Campaign : अंबिकापुर ! शत प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप सरगुजा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक अनोखी पहल करते हुए शुक्रवार को संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं तथा समभाव महिला मंच की महिलाओं द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर गरबा उत्सव का आयोजन कर लोगों को मतदान हेतु प्रोत्साहित किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार तथा पुलिस अधीक्षक  सुनील शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल होकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने प्रेरित किया और मतदान हेतु शपथ दिलाई।

Voter Awareness Campaign :  संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय में छात्राओं ने नवदुर्गा के रूप में सुंदर प्रस्तुति दी तथा छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता गीत में मां दुर्गा के समक्ष गरबा की धुन पर नृत्य कर मतदान करने का सन्देश दिया। इसी प्रकार निजी होटल परिसर में समभाव महिला मंच की महिलाओं द्वारा गरबा उत्सव का आयोजन कर मतदाता जागरूकता हेतु गरबा नृत्य किया गया।

Ambikapur : विधानसभा निर्वाचन 2023 की अधिसूचना जारी, नाम निर्देशन शुरू, पहले दिन 11 प्रत्याशियों ने लिया  फॉर्म 

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  कुंदन ने सभी को मतदाता शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाएं तथा अपने परिवार के साथ ही आस- पास के लोगों को भी मतदान करने प्रेरित करें। पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त  अभिषेक कुमार, एएसपी श्री पुपलेश, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप कार्यक्रम के नोडल श्री नूतन कुमार कंवर उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU