Vishwa Hindu Parishad : विश्व हिंदू परिषद ने नागपुर में ठग का शिकार होने वाली महिला को वापस लाया

Vishwa Hindu Parishad

Vishwa Hindu Parishad : विश्व हिंदू परिषद ने नागपुर में ठग का शिकार होने वाली महिला को वापस लाया

 

Vishwa Hindu Parishad : सक्ती !  विश्व हिदूं परिषद एवं थाना प्रभारी विवेक शर्मा के सहयोग से नौकरी के नाम पर ठग कर नागपुर ले जाने वाली महिला को 2 घंटे के अंदर ही नागपुर में सुरक्षा मिली और दुर्गा वाहिनी की बहनों ने अपने पास रखा तीज्ञात हो कि राष्ट्र ऐधर्म के साथ सेवा, सुरक्षा और संस्कार से सेवा भाव के लिए प्रसिद्ध विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई सक्ती ,अपने विभिन्न गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है ।

Vishwa Hindu Parishad : विगत 11 जनवरी 2024 को विश्व हिंदू परिषद के आयाम दुर्गा वाहिनी की बहन सदस्या जो कि नागपुर एयरपोर्ट में पक्की नौकरी होने की दिलासा में पड़कर नागपुर चली गई थी जहां से झूठ के शिकार होने की अंदेशा पर तत्काल स्थानीय मातृ शक्ती प्रांत सहसंयोजिका सुनीता सोनसरे से संपर्क करने पर जिला परिषद शक्ति द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजिका दुर्गावाहिनी इंजीनियर मंजूषा पाटले चांपा एवं प्रांत सह संयोजिका पूजा जैन रायपुर द्वारा नागपुर के दुर्गा वाहिनी के बहनों से तत्काल संपर्क करते हुए !

उक्त भटके बहन की खबर लेते हुए महज डेढ़ घंटे में सेटलर होम नागपुर सुरक्षित पहुंचाई गई जिस कार्यवाही मेंआगे स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी विवेक शर्मा के मार्गदर्शन एवम् उत्साह वर्धन महत्वपूर्ण रहा जिन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए बहन के अभिभावको को नागपुर भेज कर सुरक्षित उनके अपने पहुंचा दिया गया है।

Vishwa Hindu Parishad :  थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने विश्व हिंदू परिषद के बहनों की सक्रियता की प्रशंसा किया गया वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला व प्रांत कार्यकर्ताओं ने थाना सक्ती पहुंचकर धन्यवाद ज्ञापन कर आगे भी उचित सहयोग की अपेक्षा की गई है इस अवसर पर प्रांत सह संयोजिका मातृशति सुनीता सोनसरे एवम दुर्गावाहिनी प्रांत सहसंयोजिका इंजीनियर मंजूषा पाटले ,ने बताया कि जहां सरकारें माता बहनों को आत्म निर्भर बनाने विभिन्न योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करती है ।

वैसी ही हमारे विश्व हिंदू परिषद उन माता बहन को जो 15 से 35 आयु वर्ग के हैं उन्हें दुर्गा वाहिनी की सदस्या एवं 35 साल से ऊपर बहनों को मातृ शक्ति की सदस्यता में लेकर उन्हें समय पर संस्कार के साथ-साथ आत्म बल सामाजिक समरसता का प्रशिक्षण दिया जाता है वही जो भैया 15 से 35 साल आयु वर्ग के होते हैं वह बजरंग दल के कार्यकर्ता होते हैं जो हमारे सुरक्षा का मापदण्ड शासन प्रशासन के मार्गदर्शन में मिलकर तय करते हैं।

 

धन्यवाद ज्ञापित करने में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह सह संयोजिका मातृशक्ति सुनीता सोनसरे ,दुर्गावाहिनी प्रांत सह संयोजीका मंजूषा पाटले मातृ शक्ति जिला मातृशक्ति संयोजिका रंजीता चौकसे मातृशक्ति दीदी उत्तरा साहू , मातृशक्ति सत्संग प्रमुख ,जिला कार्याध्यक्ष विश्वनाथ सोनसरे, जिला विधि प्रमुख धर्मेंद्र सोन के साथ-साथ अधिवक्ता परिषद के जिला पदाधिकारी में नरेंद्र पटेल एवं रतन कसेर भी उपस्थित रहे उक्त अवसर पर थाना प्रभारी  विवेक शर्मा द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर किसी समाजिक संगठन द्वारा हमारे पुलिस प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित होना सक्ति नगर व सर्व समाज का अच्छा दिशा की ओर संक्रमण काल में होने की संकेत है !

Sarva Hindu Sanatan Sangathan Bemetra सर्व हिन्दू सनातन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने नव पदस्थ कलेक्टर का किया स्वागत 

इसी प्रकार सभी समाज वर्ग सकारात्मक सोच के साथ चले तभी समाजिक अपराधों पर अंकुश लगाया जाना स्वाभाविक होगा, और आगे भी सामाजिक गतिविधियों को हर तरह से प्रोत्साहित करते रहने की विश्वास भी दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU