Vishrampuri Tehsil : विश्रामपुरी तहसील कार्यालय का कमिश्नर  श्याम धावड़े ने किया औचक निरीक्षण

 Vishrampuri Tehsil :

Vishrampuri Tehsil विश्रामपुरी तहसील कार्यालय का कमिश्नर  श्याम धावड़े ने किया औचक निरीक्षण

Vishrampuri Tehsil जगदलपुर !   कमिश्नर श्याम धावड़े ने गुरुवार को कोंडागाँव के विश्रामपुरी तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व के लंबित प्रकरण, आर बी 6-4 के प्रकरण, सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र जारी करने, वन अधिकार और सामुदायिक वन अधिकार के मान्यता पत्र के हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका का वितरण, मसाहाती गाँव का सर्वे सहित तहसील न्यायालय के प्रकरणों का निरीक्षण किए।

District Panchayat Dhamtari : जिला पंचायत धमतरी की सामान्य सभा का सम्मलेन 02 जून को

तहसील क्षेत्र के कुछ गाँव में एफआरए हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका वितरण नहीं होने की शिकायत के निराकरण के लिए शिविर लगाकर वितरण करवाने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी को निर्देश दिए।

कमिश्नर  धावड़े ने कार्यालय में पहुँचे ग्रामीणों से भी कार्यालय आने के सम्बंध में चर्चा किए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत  प्रेमप्रकाश शर्मा, डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम, प्रभारी तहसीलदार  सुनील, वरिष्ठ निज सहायक  हरेंद्र जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU