Vishal Kavad Yatra : हर हर महादेव के नारों से गूंजाआसमान : 50 हजार से अधिक भक्तों ने भंडारा में ग्रहण किया प्रसाद

Vishal Kavad Yatra :

रमेश गुप्ता

Vishal Kavad Yatra हर हर महादेव के नारों से गूंजाआसमान

 

 

Vishal Kavad Yatra पाटन। टोलाघाट के प्राचीन शिवालय में जलाभिषेक के लिए विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन बोलबम कांवड़ यात्रा समिति पाटन क्षेत्र द्वारा किया गया। प्रातः 08:00 बजे से ही पाटन, अभनपुर, कुरूद, ब्लॉक के 201 गावों से शिवभक्तों का रेला कांवड़ लेकर पहुंचने लगा, कांवड़ से जल लेकर आने का सिलसिला दोपहर 02:00 बजे तक अनवरत चलता रहा, वहीं बोल बम कावड़ यात्रा समिति के संयोजक जितेन्द्र वर्मा पत्नी श्रीमती राजेश्वरी वर्मा सपत्नीक ओग्गर तालाब पाटन के शिव मंदिर से पूजा अर्चना कर हजारों कांवड़ यात्री पद यात्रा करते हुए हर हर महादेव के जयघोष के साथ टोलाघाट शिव मंदिर पहुंचे।

Vishal Kavad Yatra डीजे की धुन पर युवक, युवतियों, महिलाओं और बुजुर्गों ने जोश के साथ कांवड़ यात्रा में भाग लिया। टोलाघाट के शिव मंदिर पहुंचकर पं. कृष्ण कुमार तिवारी के सानिध्य में विधि विधान से रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और महाआरती कर प्रदेश के सुख-समृद्धि के लिए कामनाएं कर आशीर्वाद मांगा। कावड़ यात्रियों के जन सैलाब ने हर हर महादेव के जयघोष से पूरे परिसर को शिवमय बना दिया। विशाल कावड़ यात्रा महोत्सव में भक्तो का तांता लगा रहा। ग्राम तुलसी से आए जसगीत झांकी मंडली द्वारा जस गायन प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा ने किया ।

मंचीय कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा सांसद और पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति से ओतप्रोत यह कार्यक्रम लगातार 13 वर्षों से जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है। साल दर साल कावड़ यात्रा का यह कार्यक्रम लोकप्रियता की ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बोल बम कांवर यात्रा समिति पाटन के संयोजक जितेंद्र वर्मा द्वारा आयोजित कांवर यात्रा महोत्सव की सराहना की।

समाजसेवी रूपनारायण सिन्हा ने कहा कि कांवड़ यात्रा का यह कार्यक्रम भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति के प्रकटीकरण का माध्यम है। बिना किसी से आर्थिक सहयोग प्राप्त किए बोलबम कांवर यात्रा समिति पाटन के संयोजक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय युवाओं और महिलाओं द्वारा लगातार 13 सालों से यह आयोजन हो रहा है, शिवभक्ति के माध्यम से क्षेत्र की जनता को जोड़े रखने का यह बहुत ही उत्तम कार्यक्रम है।

 

जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा और आशीर्वाद से यह कार्यक्रम लगातार सफलता के साथ संचालित हो रहा है। महोत्सव में 50 हजार भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया, 31 हजार रूद्राक्ष का निशुल्क वितरण भगवान शिव के आशीर्वाद स्वरूप भक्तों को दिया गया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण क्षेत्र की जनता को सुख समृद्धि मिले इसी कामना से शिवजी को प्रसन्न करने हेतु प्रत्येक वर्ष यह आयोजन होता है। आभार प्रदर्शन दिलीप साहू ने किया।

Bhilai news today : संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर कैंप 01के शिवालय में हो रहा है रोजाना निशुल्क रुद्राभिषेक…

बोल बम कावड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में आयोजित विशाल कावड़ यात्रा महोत्सव इस पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ दर्शन करने पाटन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल, विधायक प्रमोद कुमार, साजा के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, रूपनारायण सिन्हा, पुष्कर साहू, यशवंत सेन, अमित वर्मा, वासु वर्मा, दामोदर चक्रधारी, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, सुरेंद्र कौशिक, राजेंद्र कुमार, दिलीप साहू, चतुर्भुज राठी, कांतिलाल बोथरा, शिव चंद्राकार, अनूप गटागट, संजय सिंह, आशीष निमजे,दीपक चोपड़ा,नेतराम निषाद, पुनेंद्र सिन्हा, बसंत चंद्राकार, द्रोण चंद्राकार गोपाल टावरी, प्रमोद नेमा, प्रमोद वाघ, मदन वाढ़ई, डा. सुनील साहू, अरुण सिंह, मनमोहन शर्मा, सुनील अग्रवाल, जीत यादव, शिवेंद्र परिहार, जितेंद्र राजपूत, धर्मेंद्र यादव, दिव्या कलिहारी, गायत्री वर्मा,जयश्री राजपूत, रूपेश्वरी साहू, सुलेन साहू, शरद बघेल, खेमराज यदु, चेलाराम साहू, नवीन पवार, राजू निषाद, राकेश पांडे, पी एन दुबे, माखन कोसरिया, जयप्रकाश साहू, नारद सेन, गिरधर वर्मा, रमेश वर्मा, रिंकू वर्मा, लीमन साहू, संजय पांडे, निशा सोनी, रानी बंछोर, संदीप बंछोर,आशीष बंछोर,योगेश भाले, दामोदर चक्रधारी, जितेंद्र राजपूत, नवीन पवार, विनोद साहू, केवल देवांगन, मुकेश सोनकर, देवानंद साहू,पुष्पेंद्र बंछोर,राहुल साहू,नोहर साहू, प्रवीण मढरिया,केशव बंछोर संजू वर्मा,रामजी,रामनाथ वर्मा नारद सेन, समीर बंछोर, सागर सोनी सहित हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री और श्रद्धालुगण शामिल हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU