Viksit Bharat Sankalp Yatra : विकसित भारत संकल्प यात्रा… मोदी सरकार ने देश को आत्मनिर्भर व मजबूत बनाने का काम किया -मनोज साहू

Viksit Bharat Sankalp Yatra

Viksit Bharat Sankalp Yatra

Viksit Bharat Sankalp Yatra : विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को प्रथम पाली में ग्राम पंचायत कैलाशपुर पहुंचा। तथा द्वितीय पाली में ग्राम पंचायत घुघरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सर्वप्रथम छत्तीशगढ़ महतारी और स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

UPI payment : 31 दिसंबर के बाद यूज नहीं कर पाएंगे फोन पे और गूगल पे…पढ़े पूरी खबर

Viksit Bharat Sankalp Yatra : व विकसित भारत संकल्प रथ के द्वारा एल ई डी टीवी के माध्यम से मोदी जी के सन्देश का प्रसारण किया गया और अतिथियों द्वारा उपस्थित जनसमूह को आगामी 2047 तक सम्पूर्ण भारतवर्ष को विकसित बनाने का संकल्प दिलाया गया। वही केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री

उज्ज्वला योजना , प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जनधन योजना, समेत केंद्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया‌। साथ ही ग्रामीण जनो और स्कूली छात्र छात्राओं के द्वरा कर्मा सुआ लोकनृत्य की प्रस्तुति दी गयी। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा उद्बोधन देते हुए मोदी की गारंटी को लोगों से साझा किया

। जनपद सदस्य कृष्णा राजवाड़े ने कहा की डबल इंजन की सरकार एक-एक गांव का विकास होगा हम सबको विश्वास है भाजपा मंडल अध्यक्ष ईश्वर ईश्वर राजवाड़े ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रत्येक योजनाओं का लाभ अंतोदय स्तर के लोगों को मिल रहा है साथ ही युवा नेता व भाजपा मण्डल महामंत्री मनोज साहू ने कहा कि भाजपा व केन्द्र की

मोदी सरकार ने आज हर गरीब को उसका हक देने का काम किया है, मोदी सरकार ने देश की तकदीर व तस्वीर बदलने का काम किया है, किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर आगे बढ़ाने का काम किया है, मनोज ने कहा मोदी सरकार लगातार देश को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है, वह समय दूर नहीं जब हमारा देश विश्व गुरु कहलायेगा। पुरे कार्यक्रम का सफल संचालन मारुति शर्मा व रमेश गुप्ता ने किया।

https://jandharaasian.com/bcci-is-going-to-build-the-first-stadium-bcci

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कृष्ण राजवाड़े सोनिया राजवाड़े भाजपा मण्डल अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े, जिला मंत्री नवरत्न पाण्डेय, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोती लाल राजवाड़े मण्डल महामंत्री मनोज साहू केपी सिंह जपं सदस्य रामप्रताप मरावी, सुशीला राजवाड़े, भाजयुमो जिला मंत्री रमेश तिवारी, पूर्व जिपंउपाध्यक्ष ओमेश्वरी राजवाड़े, किसान मोर्चा

जिलाउपाध्यक्ष संदीप साहू,राजाराम राजवाड़े, सरपंच कैलाशपुर रुपवती सरपंच घुघरा कपिल कैलाशपुर ग्राम पटेल श्याम लाल रविन्द्र मेही लाल महामंत्री दिलीप यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेश राजवाड़े, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश राजवाड़े, उप सरपंच सुरेन्द्र राजवाड़े युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दिलीप राजवाड़े,निरज पटेल, राकेश राजवाड़े आईटी

सेल विवेक साहू, सुचित्रा पाल, काशी, रिंकू राजवाड़े, भजन बसंत कुमार राजवाड़े श्री नाथ सौंपाकर राजवाड़े, मनोज राजवाड़े, संजय रमेश महेंद्र रविन्द्र डाकून नीलावती काशी संजय, रमेश राजवाड़े, मेही लाल तन्नू अजय जे पी दिनेश राजवाड़े कमला गुप्ता अनुज राजवाड़े जय प्रकाश साहू कृष्णा कुमार साहू तथा नोडल अधिकारी आर एस चंदे सहित दोनों पंचायत के सरपंच, सचिव उपसरपंच, पंच व प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीगण समूह की महिलाएं व ग्रामीण जन भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU