Viksit Bharat Sankalp Yatra : “विकसित भारत संकल्प यात्रा”

Viksit Bharat Sankalp Yatra

Viksit Bharat Sankalp Yatra

 

हिंगोरा सिंह ,अंबिकापुर सरगुजा

Viksit Bharat Sankalp Yatra :”विकसित भारत संकल्प यात्रा”जिले 242 ग्रामों में पहुंचीं यात्रा, 1 लाख 40 हजार से अधिक लोगों को मिली शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारीमंगलवार को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर का हुआ आयोजन,मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत हितग्राहियों ने साझा किया अनुभव

Ambikapur Surguja : स्कूल बस, एंबुलेंस संचालन सहित अत्यावश्यक सेवाएं रहे निर्बाध, बाधा करने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Viksit Bharat Sankalp Yatra :विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासन की योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य पूर्व निर्धारित स्थानों में लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में अब तक 242 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत

शिविर आयोजित किए गए हैं, जिसमें 146408 लोगों को जनहितैषी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। अब तक इन शिविरों में 48 हजार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच, 45 हजार से अधिक लोगों की टीबी स्क्रीनिंग एवं 15 हजार से अधिक लोगों की सिकलसेल जांच की गई है। वहीं 6902 हितग्राहियों का प्रधानमंत्री

उज्जवला योजना अंतर्गत पंजीयन करवाया, इसके साथ ही अन्य योजनाओं का भी लाभ लोगों को दिलाया गया। इस दौरान 8641लोगों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत योजनाओं से मिलने वाले लाभ से सभी को अवगत कराते हुए अपना अनुभव साझा किया।

https://jandharaasian.com/raipur-breaking-36/

मंगलवार को कुल 13 ग्राम पंचायतों में “मोदी की गारंटी वाली गाड़ी“ पहुंची। विकासखंड अंबिकापुर के ग्राम पंचायत कलगसा,करेंया विकासखंड लखनपुर के ग्राम पंचायत लैंगा, मुटकी विकासखंड लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत कौरन्धा, उरदरा, बरगीडीह,खाराकोना विकासखंड बतौली के ग्राम पंचायत शिवपुर,टीरंग विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत

नारायणपुर, फुलचुही, पंडरीडांड में शिविर आयोजित हुए। सभी ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश और विकसित भारत के संकल्प का विडियो प्रसारित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान आम नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान

स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, सस्ती व अच्छी जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है।शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU