Vikasit Bharat Sankalp Yatra : अंतिम बेसहारा व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही असली मकसद-संयुक्त सचिव विनय कुमार

Vikasit Bharat Sankalp Yatra

Vikasit Bharat Sankalp Yatra

 

जिले के ग्राम बड़े सुरोखी,गढ़मिरी, बड़ेलखापाल में हुआ संकल्प यात्रा शिविर |

आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड एवं पीएम आवास एवं उज्जवला के हितग्राहियों को मिला लाभ |

Vikasit Bharat Sankalp Yatra : दन्तेवाड़ा( आज की जनधारा ) 18 दिसंबर 2023। भारत को विकसित राष्ट्रीय श्रेणी में अग्रणी पंक्ति लाने के लिए प्रारंभ हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज जिले के ग्राम बडे़सुरोखी, गढ़मिरी, बड़ेलखापाल में संकल्य यात्रा शिविर का आयोजन किया गया था।

PM Modi inaugurated Swarved Mandir : पीएम मोदी ने किया ‘स्वर्वेद मंदिर’ का उद्घाटन, पूजा की जगह ‘ध्यान’ पर रहेगा जोर…जानें मंदिर की खासियत

Vikasit Bharat Sankalp Yatra : इसमें ग्राम बडेे़ सुरोखी में संयुक्त सचिव भारत सरकार विनय कुमार शामिल हुए। मुख्य अतिथि के आसंदी से उपस्थित ग्रामीणों को केन्द्रीय और राज्य सरकार की समस्त कल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता का आह्वान करते हुए। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा का एक मकसद है अंतिम बेसाहारा व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ।

हम इस उद्देश्य से संकल्प शिविर का आयोजन कर रहे है कि इन योजनाओं का लाभ लेने का पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित ना हो फिर वहा चाहे पेंशन योजना हो, आवास योजना हो या फिर उज्जवला योजना और इसमें आप का सहयोग सर्वाधिक जरूरी है। अतः जो जानकार नहीं है ऐसे व्यक्ति को योजनाओं से जोडे़, अगर पात्र व्यक्ति उससे

लाभान्वित होता है तो यह एक संकल्प पूरा होने के समान है और बेरोजगारी और तंगहाली से मुक्ति होती है। अभी हम विकासशील देश की श्रेणी में है और इस अमृत काल में हमारा महत्वाकांक्षी लक्ष्य यह है कि 2047 तक हम विकसित राष्ट्रों के श्रेणी में आये ताकि आने वाली पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो।

https://jandharaasian.com/rajdhani-raipur/
इस अवसर पर कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए यह जरूरी है एक नागरिक के तौर पर हम स्वयं विकसित करे। समाज स्वयं विकसित हो जाएगा। उन्होंने केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर पात्र व्यक्ति योजनाओं से लाभ ले इससे उसकी सहूलियत और सुविधा में बढ़ोतरी होगी।

इसके लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का दायित्व है कि वो आमजनों को योजनाओं की पूरी जानकारी दे। प्रत्येक ग्राम पंचायतों में योजनाओं को शत-प्रतिशत लागू करना हमारा प्रयास रहेगा। इसके लिए प्रशासनिक कर्मचारी पूर्व से संबंधितों से आवेदन लेकर स्क्रूटनी कर लेवे और जिस दिन कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उस दिन पात्र

ग्रामीणों को इसका लाभ भी देवें। साथ ही इसका कारण भी बताएं इसके लिए जिला स्तर मॉनिटरिंग की जावेगी। किसी भी स्थिति में पात्र हितग्राही लाभ से छूटने ना पायें। मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंति वेक ने भी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे राज्य और केन्द्र की जनहित योजनाओं में अपनी भागीदारी दर्शये ताकि क्षेत्र का विकास हो।

जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन ने भी अपने संबोधन में कहा कि जिन पात्र. व्यक्तियों को योजनाओं से लाभ मिला है। उससे अन्य ग्रामीणों से साझा करते हुए उन्हें प्रेरित करें। क्योंकि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का दारोमदार हम सबका है।

लाभार्थियों ने ‘‘अपनी कहानी अपनी जुबानी‘‘ के तहत अनुभवों को किया साझा |
कार्यक्रम में बड़े सुरोखी निवासी जागेश्वरी कड़ती, दिशा कोर्रसा और सुधीर नाग प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर मालिक बनने, भगवती यादव और बैशाखु यादव ने आयुष्मान कार्ड के तहत निःशुल्क उपचार, बंसती यादव और ललिता यादव ने उज्जवला योजना तथा मनीराम उज्जी ने पीएम किसान निधि के तहत लाभान्वित होने का

ब्यौरा दिया। कार्यक्रम के अंत में आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड और उज्जवला योजना के हितग्राही को इन योजनाओं से लाभान्वित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनसमूह से विकसित भारत निर्माण का प्रण भी दिलाया गया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू सहित जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU