VIDEO: मंत्री भगत को सुनने, तेज बारिश, आंधी-तूफान में भी डटे रहे ग्रामवासी, जनचौपाल का यह वीडियो हो रहा तेज़ी से वायरल

VIDEO

VIDEO: मंत्री ने कहा – “आमजनों का प्यार ही मेरी ताकत है”

VIDEO: सीतापुर। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत लगातार सीतापुर विधानसभा का दौरा कर आमजनों की समस्या से अवगत हो रहे हैं और उसका निराकरण कर रहे हैं। साथ ही प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कल्याणकारी योजना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सघन दौरा कर रहे हैं।
इस तारतम्य में बुधवार को ग्राम सरमना में मंत्री श्री अमरजीत भगत जनता के बीच पहुँचे। इस दौरान भारी बारिश में भी ग्रामवासी डटे रहे और मंत्री श्री अमरजीत भगत जी की बात सुनते रहे।

जनभावनाओं को देखकर मंत्री ने कहा, “सीतापुर के लोगों का यह अपनापन और उत्साह मुझमें भी नया जोश और उत्साह भर गया। लोगों की यही भावना मुझे सेवापथ पर निरंतर चलते रहने की शक्ति प्रदान करती हैं।” आज का दृश्य इन पंक्तियों को चरितार्थ रहा था- ‘जब नाव जल में छोड़ दी तूफ़ान में ही मोड़ दी, दे दी चुनौती सिंधु को फिर धार क्या मझधार क्या।’
मंत्री श्री भगत का अंदाज काफी अलग है, वे अक्सर पहाड़ों, पगडंडियों के सहारे आम जनता से मिलने गाँव के अंतिम छोर तक पहुँच जाते है। यही इनके जनप्रेम को दर्शाता है।
मंत्री श्री भगत हमर मंत्री-हमर द्वार कार्यक्रम अंतर्गत आज ग्राम पोकसरी में जनचौपाल लगाकर ग्रामवासियों से मुलाकात की। इस दौरान श्री भगत ने ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितकारी योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर ग्राम के पहाड़ी में स्थित भगवान शिव जी के मंदिर के दर्शन किये, व श्रद्धालुओं को मन्दिर तक पहुँचने में कष्ट न हो इस हेतु यहाँ सीढी निर्माण का निर्णय लिया। पांच लाख रूपये की लागत से यहाँ सीढ़ी बनाई जाएगी। इसके पश्चात ग्राम रजपुरी में स्व. रामेश्वर साव क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए, रजपुरी ग्राम के भण्डारडांड के पास पुल का भूमिपूजन किया।
साथ ही ग्राम पोकसरी को विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने यहाँ शेड निर्माण हेतु 2.5 लाख रूपए, यादवपारा से मोती घर तक 1.5 किमी सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की।
Dhamtari Collector : 22 जून को आहूत की गई जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं स्वीकृति समिति की बैठक
हमर मंत्री हमर द्वार कार्यक्रम अंतर्गत मंत्री श्री भगत लगातार सीतापुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्र में जन चौपाल के माध्यम से जनता की हर छोटी बड़ी मांगो पर तत्काल कार्यवाही और विकास कार्यों की सौगात दे रहे है !
– अंबिकापुर, सरगुजा छत्तीसगढ़ से जनधारा ब्यूरो चीफ – हिंगोरा सिंह – की रिपोर्ट !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU