Vande Bharat Express- बकरी के चलते बाप-बेटों ने वंदे भारत पर किया पथराव, गिरफ्तार

Vande Bharat Express

लखनऊ। गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जीआरपी ने इस मामले में गुड्डू नाम के शख्स और उसके दो बेटों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पथराव की जो वजह सामने आई है वह बेहद हैरान करनेवाली है। पता चला है कि 9 जुलाई को जब वंदे भारत ट्रेन सोहवाल स्टेशन से गुजर रही थी तो गुड्डू अपनी बकरियों रेलवे ट्रैक के पास चरा रहा था।

बकरियों की मौत से गुस्साए बाप-बेटों ने किया पथराव

इसी बीच कुछ बकरियां चरते हुए ट्रैक पर आ गईं और वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। ट्रेन की चपेट में आने से बकरियों की मौत हो गई। इससे गुस्साए गुड्डू और उसके दोनों बेटों ने आज वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर दिया। पथराव से ट्रेन के 4 कोच का शीशा चटक गया। आज सुबह 10.30 बजे ट्रेन जब लखनऊ स्टेशन पर पहुंची तो मेन्टेनेंस के टेक्निशियंस ने शीशे में टेप लगाकर उसे ठीक किया। जीआरपी आरपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पथराव की घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई

बता दें कि गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22549 ) पर मंगलवार को दोनों तरफ से पत्थर चलाए गए। इस घटना में कोच संख्या सी 1, सी 3 और एग्जीक्यूटिव कोच की चार खिड़कियों के शीशे चटक गए। पत्थर चलने के दौरान यात्री घबरा गए। कोच के अंदर अफरा-तफरी मच गई। किसी यात्री को चोट नहीं आई है।

कर्नाटक में भी वंदे भारत पर पथराव

हाल में (5 जुलाई 2023) कर्नाटक के चिकमंगलारु जिले मेंबेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने सुबह पथराव किया किया था। उस समय ट्रेन कादुर-बिरूर सेक्शन से ‘केएम 207/500’ से गुजर रही थी। पथराव के दौरान पत्थर कोच सी5 की सीट संख्या 43-44 की सीट पर और ईसी-1 के शौचालय के शीशों पर लगा। घटना के कारण बाहरी शीशा टूट गया था। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU