Vande Bharat Express : छीना ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिये मोदी का किया धन्यवाद

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express :  छीना ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिये मोदी का किया धन्यवाद


Vande Bharat Express :  अमृतसर !   भारतीय जतना पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अमृतसर लोकसभा हलका इंचार्ज रजिंदर मोहन सिंह छीना ने शनिवार को अमृतसर से नयी दिल्ली के मध्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने के लिए मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस तेज रफ्तार रेल के माध्यम से पवित्र शहर को राष्ट्रीय राजधानी के साथ जोड़ने के लिये समूची सिख कौम प्रधानमंत्री का धन्यवाद है।


Vande Bharat Express :  छीना ने कहा कि यह रेलगाड़ी पवित्र शहर अमृतसर तथा दिल्ली के मध्य सफर के समय को काम करेगी तथा श्री हरमंदिर साहिब के श्रद्धालुओं तथा आम पर्यटकों के लिये फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने कहा कि इस रेलगाड़ी के माध्यम से यात्रा आसान हो जायेगी तथा जो कि पर्यटन को उत्साहित करने के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों के माध्यम से क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने उम्मीद प्रकट की है कि सरकार सिख समाज के कल्याण तथा विकास के लिये ऐसे फैसला लेती रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में अलग-अलग वंदे भारत ट्रेन शुरू करने के साथ देश भर में यात्रियों व पर्यटकों के स्थान के लिए रेल संपर्क में महत्वपूर्ण सुधार होगा।


श्री छीना ने मोदी सरकार द्वारा सिख भाईचारे को तोहफा करार देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में यात्रा करने वाले यात्री खासकर सिख भाईचारे की लंबे समय से मांग थी। उन्होंने कहाकि अमृतसर स्टेशन से ट्रेन सुबह 8:20 पर चलेगी तथा 5:30 घंटे लेकर दोपहर 1:50 पर दिल्ली जंक्शन में पहुंचेगी।

इस दौरान यह रेलगाड़ी व्यास, जालंधर कैंट ,फगवाड़ा, लुधियाना तथा अंबाला कैंट से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी तथा दोबारा यही दिल्ली जंक्शनसे दोपहर 3:15 पर रवाना होगी तथा रात 8:45 पर अमृतसर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि
पांच पवित्र सिख तख्त तथा सिख कौम के अन्य ऐतिहासिक धार्मिक स्थान को जोड़ते हुये गुरु कृपा रेलगाड़ी भी मोदी सरकार द्वारा पहले शुरू की है।

PM Janman Yojana : शासन द्वारा विशेष पहल करते हुए संचालित की जा रही प्रधानमंत्री जनमन योजना

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के विकास की खातिर लगातार काम कर रही है तथा भारत के आवागमन के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के लिये वचनबद्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU