Vande bharat : वंदे भारत का डिब्बा कम हो गया लेकिन स्टॉपेज भाटापारा नहीं हुआ, लोकल ट्रेन का भाड़ा आज भी एक्सप्रेस ट्रेन का लिया जा रहा है

Vande bharat :

राजकुमार मल

Vande bharat वंदे भारत का डिब्बा कम हो गया लेकिन स्टॉपेज भाटापारा नहीं हुआ

 

Vande bharat भाटापारा:_ छत्तीसगढ़ प्रदेश में रेल के मामले में किसकी चलती है इसकी तलाश आज तक जनता को पूरी नही हो पाई है, क्योंकि कोरोना आ कर चल दिया,लेकिन लोकल ट्रेन का भाड़ा आज भी एक्सप्रेस ट्रेन का लिया जा रहा है,वंदे भारत ट्रेन की बोगी आधी हो गई,लेकिन उसका भाटापारा जैसे बड़े स्टेशन पर स्टॉपेज ही नही है,,जनता आखिर किससे गुहार लगाए,जो रेल के मेटर को जनता के हित में ज्यादा समझता हो।

छत्तीसगढ़ के दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता विद्याचरण शुक्ल की कमी इस समय संभवतःप्रदेश की गरीब भोली भाली जनता को बहुत खल रही होगी, क्योंकि वे एक ऐसे नेता थे जो सीधे रेल मंत्रालय में छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज बना करते थे, वे जो बोल देते थे वो काम पूरा हो जाता था,लेकिन आज दुर्भाग्य की बात है की आज भी लोगो का सस्ता और सुरक्षित साधन एक मात्र रेल है,किंतु इस रेल ने इस समय प्रदेश की गरीब गांव में निवास करने वाली भोली भाली जनता की जेब ढीली करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

कोरोना काल के पूर्व जिस लोकल पैसेंजर ट्रेन का भाड़ा था,वो आज रेल अपने यात्रियों से ना लेकर एक्सप्रेस का भाड़ा ले रही है,लोकल ट्रेन को स्पेशल बोल कर चलाया जा रहा है जिसके ना आने का सही समय है और ना गंतव्य तक सही समय पहुंचने का,इतना सब।कुछ लंबे समय से झेल रही जनता को प्रदेश में विद्याचरण शुक्ल जैसे नेता की तलाश है,जो उनकी भावना को समझ कर लोकल ट्रेनों का किराया कम करा कर उसे सही समय पर चलवा सके।

वही देश की सेमी स्पीड वाली नागपुर बिलासपुर बंदे भारत एक्सप्रेस की बोगियों को आधी करने के बाद कही से किसी की आवाज तक नहीं निकली,किसी ने ये पूछना उचित नहीं समझा की छत्तीसगढ़ की जनता के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों,,आखिर किस वजह से ट्रेन की बोगियों की संख्या घटाई गई।

Bombay Stock Exchange : चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स निफ्टी ने लगाई ऊंची छलांग

जबकि इस ट्रेन का उद्घाटन वाले दिन से ही भाटापारा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिए जाने की मांग व्यवसाई गण,नागरिक गण सभी उचित माध्यम से कर चुके है,लेकिन रायपुर रेल डिविजन के रायपुर,दुर्ग के बाद तीसरे नंबर के भाटापारा स्टेशन पर इसका स्टॉपेज नही दिया जा रहा है।क्षेत्र के भाजपा सांसद,विधायक भी जनहित को अभी तक सर्वोपरि नही माने है,जिसके चलते भाटापारा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के अलावा लगभग आधा दर्जन ट्रेन बिलासपुर चेन्नई,बिलासपुर हापा,हटिया कुर्ला,भुवनेश्वर कुर्ला,पूरी इंदौर हमसफर,सिकंदराबाद दरभंगा जैसी अति महत्वपूर्ण ट्रेन है जिसके ठहराव के लिए भाटापारा की जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU