Vande bharat अधिवक्ताओं ने एसडीएम सक्ती को सौंपा ज्ञापन

Vande bharat सक्ती ! अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे एवं नोटरी ऑफिसर गिरधर जायसवाल के द्वारा अधिवक्ता साथियों के साथ मिलकर वंदे भारत ट्रेन को बिलासपुर के बजाय रायगढ़ से प्रारंभ करने तथा वंदे मातरम ट्रेन के सक्ती स्टापेज की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबंधी ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएस रेना जमील को दी गई !
Vande bharat इस संबंध में ज्ञापन में बताया गया है कि रेल मंत्रालय द्वारा बिलासपुर जोन में नया सवारी एक्सप्रेस वंदे मातरम सुपरफास्ट ट्रेन बिलासपुर से नागपुर तक चलाया जाना प्रस्तावित है बिलासपुर से चलाए जाने के कारण छत्तीसगढ़ की आधी जनता को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा।
Vande bharat उक्त वंदे मातरम सुपरफास्ट ट्रेन को छत्तीसगढ़ के सीमांत रेलवे स्टेशन रायगढ़ से नागपुर तक चलाए जाने पर छत्तीसगढ़ की जनता को इसका लाभ मिल सकेगा उक्त वंदे मातरम सुपरफास्ट ट्रेन को रायगढ़ से नागपुर तक चलाए जाने एवं जिला मुख्यालय सक्ती के रेलवे स्टेशन सक्ती में ट्रेन का स्टॉपेज दिया जाए ज्ञापन में आगे बताया गया है कि कोरोना संक्रमण काल से अधिकांश सवारी गाड़ियों को बंद कर दिया गया है !
Vande bharat जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है बिलासपुर से नागपुर की ओर चलने वाले बहुत सारे अन्य एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन उपलब्ध है वंदे मातरम सुपरफास्ट ट्रेन को रायगढ़ से नागपुर तक चलाने एवं सक्ती स्टॉपेज की मांग बिलासपुर रेल मंडल को आदेशित करने की मांग की गई है इस अवसर पर अधिवक्ता रथराम पटेल, प्यारे लाल पटेल, अजीत क्षत्री, दादू चंद्रा पूर्व जनपद पंचायत सदस्य नारायण सिदार उपस्थित थे।
Pingback: Film Industry में अभिनेताओं की उम्र क्यों नहीं बढ़ रही, हिरोइंस निभा रही है