Van Mitan Jagriti Camp कैंपा योजना के तहत वन मितान जागृति शिविर का आयोजन, Watch The Video

Van Mitan Jagriti Camp कैंपा योजना के तहत वन मितान जागृति शिविर का आयोजन

Van Mitan Jagriti Camp जगदलपुर। कैंपा योजना के तहत गुरुवार को वन मितान जागृति शिविर का आयोजन मास्टर ट्रेनर सेवानिवृत्त सहायक वनसंरक्षक उमेश सिंह, डीबी बराल, परिक्षेत्र अधिकारी चित्रकोट के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक चित्रकोट परिक्षेत्र सहायक कोड़ेनार , परिक्षेत्र सहायक बास्तानार एवं , वन परिक्षेत्र चित्रकोट के समस्त कर्मचारियों तथा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की उपस्थित में आयोजन किया गया।

Van Mitan Jagriti Camp जिसमें हायर सेकंडरी चित्रकोट, मॉडल स्कूल लामडा गुड्डा तथा विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका सम्मिलित हुए।विद्यार्थियों को समीप के वन क्षेत्र में एवं नेचर ट्रेल चित्रकोट भ्रमण कराकर विभिन्न वृक्ष, लताओं और औषधीय महत्व के पौधों की प्रजातियों के बारे में, वन वन्य प्राणियों के महत्व एवं संरक्षण संवर्धन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। वनों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु शपथ लिया गया तथा वनों के संरक्षण संवर्धन एवं महत्व विषय पर विद्यार्थियों के द्वारा विचार प्रकट किए गए।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU