Van Dhan Mitra : त्रिस्तरीय साक्षात्कार के माध्यम से वनधन मित्र का चयन 06 से 22 अगस्त तक

Van Dhan Mitra :

Van Dhan Mitra : त्रिस्तरीय साक्षात्कार के माध्यम से वनधन मित्र का चयन 06 से 22 अगस्त तक

Van Dhan Mitra :
Van Dhan Mitra : त्रिस्तरीय साक्षात्कार के माध्यम से वनधन मित्र का चयन 06 से 22 अगस्त तक

Van Dhan Mitra : धमतरी। वनमण्डल धमतरी के अंतर्गत वनधन विकास योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु लघु वनोपज संग्रहण, प्रसंस्करण, विपणन तथा लाख पालन को बढ़ावा देने हेतु संबंधित क्षेत्र के लिए कुल पांच वनधन केन्द्र केरेगांव, दुगली, सांकरा, बिरगुड़ी, बोरई तथा कुल 21 हाट बाजार केन्द्र मोंगरागहन, बाजार कुर्रीडीह, गुडरापारा, भोथापारा, मगरलोड, रेंगाडीह, बिरझुली, मोहेरा, सिंगपुर, दुगली, नगरी, सांकरा, राजपुर, फरसियां, तुमड़ीबहार, गट्टासिल्ली, घोटगांव, गढड़ोंगरी, टांगापानी, घटुला, बोरई तथा लाख उत्पादन तीन क्लस्टर गट्टासिल्ली, सांकरा, केरेगांव के संलग्न हाट बाजार केन्द्र गट्टासिल्ली, घोटगांव, दुगली, फरसियां, तुमड़ीबहार, गुडऱापारा, भोथापारा हेतु वनधन मित्र का चयन किया जाना है। वनधन मित्र को एक हजार रूपए प्रतिमाह मानदेश राशि प्रदाय किया जाएगा।

Van Dhan Mitra : वनमण्डलाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनधन मित्र का चयन प्रक्रिया परिक्षेत्र स्तर, उप वनमण्डल स्तर व वनमण्डल स्तर पर योग्य अभ्यर्थियों का त्रि स्तरीय साक्षात्कार, वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से 06 से 22 अगस्त तक किया जाएगा।

also read : https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

Van Dhan Mitra : इसके लिए न्यूनतम अईताएं अभ्यर्थी कम से कम 12 वीं उत्तीर्ण, ऐसे तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवार के सदस्या होना चाहिए, जो विगत दो वर्षों से न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण कर भुगतान प्राप्त किया हो तथा कार्यक्षेत्र संबंधित वनधन हाट बाजार केन्द्र के पांच किलोमीटर सीमा के अंतर्गत निवासरत होना अनिवार्य है।

साथ ही वह आधारभूत एंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशन का संचालन में सक्षम हो। स्थानीय क्षेत्र का जानकारी और स्वयं का वाहन व यातायात साधन हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

also read : Covid vaccination : हाट बाजार, निजी अस्पतालों के ओपीडी, महाविद्यालय में भी कोविड टीकाकरण पर बल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU