Uttarakhand Haldwani breaking news अवैध मदरसा तोड़ने पहुंची धामी सरकार की बुलडोजर टीम पर हमला, बड़ी आगजनी

Uttarakhand Haldwani breaking news

Uttarakhand Haldwani breaking news अवैध मदरसा तोड़ने पहुंची धामी सरकार की बुलडोजर टीम पर हमला, बड़ी आगजनी

 

Uttarakhand Haldwani breaking news हल्‍द्वानी !   उत्तराखंड हल्‍द्वानी के स्‍थानीय बनभूलपुरा के मलिक का बगीचा इलाके में सरकारी जमीन पर बने मदरसे को तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर भू- माफिया के लोगों ने हमला कर दिया है. यहां पुलिस फोर्स पर शरारती तत्‍वों ने पथराव किया. यहाँ तक कि जो पत्रकार रिपोर्टिंग के लिए गए थे उनकी गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया गया है। कुछ पत्रकारों को छोटे भी आई है।

10 दिन पहले निगम ने भू-माफिया से सरकारी जमीन छुड़ाई है. इस घटना के बाद सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी समेत कई अफसर मौजूद हैं.

Uttarakhand Haldwani breaking news  उत्तराखंड में धामी सरकार का बुलडोजर लगातार अतिक्रमण के खिलाफ चल रहा है. इसी कड़ी में हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में आज बुलडोजर गरजा. नगर निगम और पुलिस की टीम की मौजूदगी में ये एक्शन मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल पर हुआ. इस दौरान अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों पर जमकर पथराव किया. इसमें एसडीएम सहित कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल भी हुए हैं.

Uttarakhand Haldwani breaking news  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के हालात पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है. उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को चारों ओर से घेरकर भारी पथराव किया है. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. ट्रांसफार्मर में भी आग लगा दी है. इससे इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही पत्रकार भी फंसे हुए हैं.

Hindu Muslim Unity हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल है गाजी मियां का रौजा

पुलिस फोर्स की ओर से हवाई फायरिंग की गई है. हालात पर काबू पाने के लिए कई थानों की पुलिस बुलाई गई है. बताते चलें कि भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम की टीम मलिक के बगीचे पहुंची. यहां अवैध मदरसे और नमाज स्थल को जेसीबी से तोड़ने का काम शुरू ही हुआ था कि मुस्लिम महिलाओं और युवकों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU