Union Minister of Forest and Environment कूनो में बजी बधाइयाँ , ज्वाला ने तीन नहीं चार नन्हें -मुन्ने को दिया जन्म

Union Minister of Forest and Environment

Union Minister of Forest and Environment कूनो से आई खुशखबरी, ज्वाला ने तीन नहीं चार शावकों को दिया जन्म : यादव

 

Union Minister of Forest and Environment भोपाल !  केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज बताया कि मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता ज्वाला ने तीन नहीं, चार शावकों को जन्म दिया है।


श्री यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ”जब वनकर्मी ज्वाला के कुछ नजदीक जाकर देख पाने में सफल हुए, तो उन्होंने पाया कि ज्वाला ने तीन नहीं, बल्कि चार शावकों को जन्म दिया है। इस खबर ने हमारी प्रसन्नता को और कई गुना बढ़ा दिया है।”


उन्होंने इन शावकों का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।


Union Minister of Forest and Environment उन्होंने इस सफलता के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि शावक अपने कुनबे को भारत में और समृद्ध करें।


इसके पहले कल श्री यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ज्वाला के तीन शावकों के जन्म की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि नामीबिया से लायी गयी ज्वाला नाम की मादा चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है। इसके कुछ सप्ताह पहले ही नामीबिया से लायी गयी एक अन्य मादा चीता आशा ने भी शावकों को जन्म दिया था।

Valentine’s Day 2024 : इस वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को राशि के अनुसार फूल गिफ्ट करें…..


Union Minister of Forest and Environment देश में आजादी के कुछ वर्षों बाद से चीता विलुप्त हो चुके थे। लगभग दो वर्ष पहले भारत में चीतों की फिर से बसाहट के लिए कूनो राष्ट्रीय उद्यान को चुना गया है और यहां पर दक्षिण अफ्रीका तथा नामीबिया से चीते लाए गए हैं। इनकी देखभाल विशेषज्ञों की निगरानी के बीच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU