Unemployment allowance : भूपेश सरकार द्वारा दिए जा रहे बेरोजगारी भत्ता को लेकर युवक-युवतियों ने दी प्रतिक्रिया, माना आभार

 Unemployment allowance :

Unemployment allowance धमतरी !  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना की दूसरी किश्त की राशि का अंतरण बुधवार 31 मार्च को प्रदेश भर के बेरोजगार युवक-युवतियों के बैंक खातों में वर्चुअल तौर पर किया गया, जिसका एसएमएस सभी पंजीकृत युवाओं के मोबाइल में तत्काल आ गया।

बेरोजगारी भत्ता पाकर जिले के युवक-युवतियों के चेहरे खिल उठे। किसी ने इसे भविष्य गढ़ने के लिए आर्थिक योगदान बताया, तो किसी ने आगे की उच्च शिक्षा में होने वाले खर्च के लिए बहुत काम आने की बात कही। ढाई हजार रूपए की राशि से बेरोजगार युवक-युवतियों को अब अलग से पॉकेट मनी की बचत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Unemployment allowance लाइवलीहुड कॉलेज धमतरी में नगरी विकासखण्ड के ग्राम बनरौद से प्रशिक्षण प्राप्त करने आई कु. रजनी नेताम ने बताया कि पिछले माह से अब तक बेरोजगारी भत्ते की दो किश्त प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि युवा वर्ग के लिए प्रदेश सरकार की यह अच्छी पहल है जिसके बूते उन्हें अपना भविष्य संवारने में काफी मदद मिल रही है। साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए माता-पिता पर निर्भरता व आर्थिक बोझ काफी हद तक कम होगा। स्थानीय पोस्ट ऑफिस वार्ड की कु. सुजाता रजक ने कहा कि भत्ता के तौर पर मिलने वाली राशि से पढ़ाई के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उल्लेखनीय सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं, नोटबुक्स तैयार करने और अन्य व्यय के लिए वह उक्त राशि का उपयोग करेंगी।

आजीविका महाविद्यालय में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु युवक वेदप्रकाश साहू, जो ग्राम डांडेसरा से यहां आए हैं, ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ते गांव से प्रशिक्षण केन्द्र तक आने-जाने में काफी सहुलियत हुई है। इससे मां-बाप की कमाई की राशि की भी काफी बचत हो रही है। साहू ने बताया कि आगे इस राशि का उपयोग वह अपने लक्ष्य को हासिल करने में केन्द्रित करेंगे।

Chief Minister Youth Self Employment Scheme : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार स्थापना हेतु ऋण के लिए आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित

इसी तरह उर्वशी निषाद व अन्य प्रशिक्षुओं ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता की दूसरी किश्त का बैंक खाते में जमा होने का एसएमएस आज मोबाइल में तत्काल प्राप्त हो गया। वीसी में उपस्थित सभी युवक-युवतियों ने राज्य शासन के प्रति आभार प्रकट करते हुए इसे भविष्य को संवारने, गढ़ने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में होने वाले व्यय और मासिक खर्च के लिए वरदान साबित हुआ है। इससे युवावर्ग में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU