Camp – प्लेसमेंट कैंप में अलग-अलग जिलों से पहुंच रहे बेरोजगार

Camp

22 अगस्त को जोरा के लाइवलीहुड कॉलेज में कैंप

17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक है आयोजन

 

रायपुर। रायपुर में 17 अगस्त से लेकर 23 अगस्त तक आयोजित प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से बेरोजगार युवक-युवतियां आ रहे हैं। 19 अगस्त शनिवार को इंडस्ट्रियल सेक्टर में भर्ती की गई। वहीं 22 अगस्त को फाइनेंस, सुरक्षा संस्थाएं एवं गैर तकनीकी क्षेत्र में भर्ती के लिए जोरा के लाइवलीहुड कॉलेज में कैंप लगाया जाएगा।

7 दिनों तक चलने वाले प्लेसमेंट कैंप में प्राइवेट सेक्टरों के 1,662 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें कई इंटरनेशनल होटल ब्रांड, एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी कंपनी, उद्योग और हॉस्पिटल सेक्टर शामिल हैं। आज उद्योग समूह में युवाओं की भर्ती रही। इन पदों पर भर्ती की योग्यता आठवीं क्लास से लेकर इंजीनियरिंग और एमबीए तक है।

इंडस्ट्रियल सेक्टर में वेल्डर, फील्ड सुपरवाइजर, सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, टेपर, पैनल ऑपरेटर, प्रोडक्शन सुपरवाइजर, हाइड्रा ड्राइवर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, अकाउंटेंट, वेल्डर एमआईजी मशीन, सीओटू वेल्डर, मिल हेल्पर, स्टोर इंचार्ज, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिकल फिटर-रोलिंग मिल, मेंटेनेंस टर्नर, आईटीआई डिप्लोमा, सेल्स इंजीनियर सहित कुल 296 पदों पर भर्ती हो रही है। प्लेसमेंट कैंप के पहले दिन 17 अगस्त को आईटीआई सड्डू में होटल, रेस्टोरेंट और एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी कंपनियां पहुंची थीं। जिसमें छत्तीसगढ़ रेस्टोरेंट एवं कैफे एसोसिएशन, डोमिनोज पिज्जा, होटल ग्रैंड इम्पीरिया, ग्रैंड कैनियन और एयरपोर्ट पर सुविधा देने वाली एस्पायर कंपनी भी शामिल हुई। 18 अगस्त को हॉस्पिटल सेक्टर में भर्तियां की गईं।
बैंगलुरू एयरपोर्ट का संचालन करने वाली एस्पायर कंपनी ने भी यूटिलिटी की सुविधाओं के लिए ग्राउंड स्टाफ की भर्ती की है। इसमें 350 से अधिक पद है। पहले शिफ्ट में 50 पदों के लिए युवाओं का चयन प्रोसेस में है। इस एयरपोर्ट संचालन कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर सुजाता पिल्लई ने बताया कि हमारी कंपनी देश-विदेश के कई बड़े एयरपोर्टों पर लोगों को सुविधा प्रदान करती है। पहले हम यहां के युवाओं को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर जॉब देंगे, फिर आगे चलकर वे अपने इच्छा और अनुभव के आधार पर भारत के मेट्रो सिटी से लेकर दुबई, सिंगापुर, कतर जैसे एयरपोर्टों पर भी काम कर सकते हैं। इन जगहों पर हमारी कंपनी लोगों को लग्जरी सुविधाएं भी देने का काम करती हैं।

रोजगार विभाग के उपसंचालक एओ लारी ने बताया कि 17 अगस्त को करीब 200 युवाओं ने आवेदन दिया। इस रोजगार कैंप सप्ताह में 18 अगस्त को 500 से अधिक पदों पर मेडिकल सेक्टर और अस्पतालों में भर्तियों के लिए युवाओं ने आवेदन किया। 19 अगस्त को बिरगांव में प्लेसमेंट कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें औद्योगिक संस्थानों में भर्ती चल रही है। इसी तरह 22 अगस्त को फाइनेंस, सुरक्षा में नौकरी और 23 अगस्त को रोजगार लोन मेले का आयोजन होगा।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU