Typhoid kit : टाईफाइड किट की कमी से जूझ रहा मेडिकल कालेज महासमुंद, देखिये Video

Typhoid kit :

Typhoid kit :  टाईफाइड किट की कमी से जूझ रहा मेडिकल कालेज महासमुंद

 

 

Typhoid kit :  महासमुंद ! इन दिनों मेडिकल कालेज टाईफाइड किट की कमी से जूझ रहा है। किट खत्म हो जाने के कारण सैंकड़ों मरीजों को निजी लेब या फिर अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है। बता दे कि इन दिनों बारिश के कारण फिवर के मरीज दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते मेडिकल कालेज में रोजाना 400 से साढ़े 4 सौ मरीज ओपीडी में आते हैं, जिनमें से 100 मरीज फिवर के होते है ।

चिकित्सक आमतौर पर दो- तीन दिन से लगातार फिवर होने पर टाईफाइड की जांच कराने के लिए लिख रहे हैं। लेकिन मेडिकल कालेज में पिछले एक हफ्ते से टाईफाइड किट खत्म हो गई है, और मरीज बाहर निजी लेब या अस्पतालों में जांच करा रहे है।

Sitapur News Today : सीतापुर में विकास न होने का सबसे बड़ा कारण नगर पंचायत पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त, देखिये Video

Typhoid kit : मेडिकल कालेज में महासमुंद, गरियाबंद , बलौदाबाजार के साथ ही छत्तीसगढ़ सीमा से लगे खरियाररोड ओडिशा से मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। मरीज के परिजन जहां अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है, तो वही प्रभारी अस्पताल अधीक्षक एक – दो दिनों में किट आ जाने की बात कह रहे हैं।

बाईट- 01- शैलेन्द्र हिरवानी – मरीज के परिजन

बाईट- 02- डा ओंकार कश्यप – प्रभारी अधीक्षक – मेडिकल कालेज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU