Turri Dham हजारों दीपों के प्रज्जवलन के साथ तूर्री धाम में शिव जी व गंगा जी की भव्य आरती का आयोजन

Turri Dham

Turri Dham हजारों दीपों के प्रज्जवलन के साथ तूर्री धाम में शिव जी व गंगा जी की भव्य आरती का आयोजन

 Turri Dham सक्ती ! कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा की शाम तूर्री धाम में हजारों दीपों के प्रज्जवलन के साथ शिव जी व गंगा जी की भव्य आरती का आयोजन_ प्रदेश के पर्यटन नक्शे में तूर्री धाम को समुचित स्थान व सम्मान दिलाने अंचलवासियों का अभिनव प्रयास है। आतिश बाजी व रोशनी के साथ दीपोत्सव का आयोजन किया गया !

Turri Dham कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ की नगरी तुर्री धाम में आज शान ६बजकर 30मिनट बजे गंगा आरती व शिव जी की भव्य आरती व पूजन के साथ भंडारा का आयोजन सक्ती नगरवासियों के द्वारा किया गया।

 Turri Dham देवों की दिवाली के नाम से भोलेनाथ की नगरी में प्रथम बार आयोजित दीप महोत्सव में हजारों दीपों के प्रज्जवलन व भव्य दर्शन के साथ शिव जी व गंगा जी आरती की गई जिसमें सक्ती_बाराद्वार नगर के अलावा आसपास के ग्रामिणजनों की भारी उपस्थिति ने मेला का रूप ले लिया था। सहस्त्र दीपों की रोशनी नदी के जल में पड़ने से जल पर दीपों की छाया हवन कुंड से निकली ज्वाला सी प्रतीत हो रही थी मानों पानी में दीपक जल रह हो।

 Turri Dham तूर्री धाम की पावन धरा में इस प्रकार के प्रथम आयोजन को सफल बनाने में मां महामाया दुर्गा उत्सव समिति , गौ सेवा समिति , मां चंद्रपुर पद यात्रा सेवा समिति , गायत्री परिवार के सान्निध्य में सक्ती_बाराद्वार नगर व ग्राम तूर्री के लोग सपरिवार उत्साह के साथ लगे हुए थे।


आयोजन समिति के संदीप अग्रवाल (सोनू महाकाल) , दीपक अग्रवाल( श्रीशैलम ) , श्याम सुंदर अग्रवाल (चंद्रपुर पदयात्रा समिति ), विकास अग्रवाल बंटी ,अनमोल गर्ग , प्रथम गर्ग, मयंक सिंह ठाकुर , सोमेश सोनी (गौ सेवा समिति ) अमन राठौर, विजय अग्रवाल (गायत्री परिवार सक्ति),हिमांशु सिंघल (सूरजभान) के आग्रह पर मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, चितरंजय पटेल सिद्धेश्वरी सिंह आदि अतिथियों के साथ आयोजकों ने सपरिवार दीप प्रज्वलन, पूजन व आरती किया।

इन पलों में पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि तुर्री पवित्र व मनोरम स्थल है जहां आने पर अदभुत शांति की अनुभूति होती है जिसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की आवश्यकता है।

चितरंजय ने आयोजकों के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त किया कि शीघ्र सभी अंचल वासियों व शासन के प्रयास से शीघ्र यह धाम देश_प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर नजर आएगा। नवीन जिला सक्ती के धार्मिक व पर्यटन स्थल तूर्री में आज हजारों दीपों की रोशनी से नदी के जल के साथ ही मंदिरों के शिखर भी जगमगा रहे थे जिसे आयोजन समिति ने ड्रोन कैमरा के माध्यम से सूटिंग करवाया है ताकि अधिक से अधिक लोग आज के मनभावन पर्व की विशिष्ट छटा का दर्शन कर सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU