Turri Dham : तुर्री धाम में बनेगा विश्राम गृह डॉ महन्त ने दिलाई स्वीकृति

Turri Dham

Turri Dham तुर्री धाम में बनेगा विश्राम गृह डॉ महन्त ने दिलाई स्वीकृति

 

Turri Dham सक्ती ! विधानसभा क्षेत्र सकती से तीर्थ स्थल तुर्री धाम में छत्तीस लाख उनहत्तर हजार की लागत में नया विश्राम गृह बनेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त ने पवित्र तुर्री धाम में 13 दिसम्बर को अपना जन्मदिन मनाया इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने डॉ महत से अनुरोध किया था कि यहाँ बड़ी दूर से दर्शनार्थियों का आना लगा रहता है श्रावण माह में पूरे माह भर मेला लगा रहता है इसके अलावा फाल्गुन माह में मेला लगता है यहाँ स्व निर्मित जल धारा जो भगवान शिव के ऊपर प्रवाहित होता रहता हैं !

डॉ महन्त ने शीघ्र स्वीकृति दिलाने की बात कही एव इस सम्बंध में लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से रुचि लेकर स्वीकृति कराई लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता ने इस स्वीकृति का पत्र जारी कर नवीन विश्राम गृह हेतु 36 लाख 67 हजार की स्वीकृति का 23 मार्च को आदेश जारी किया है विधायक प्रतिनिधि शिक्षा गिरधर जायसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत बासीन के तुर्री धाम में स्वीकृति होंने पर प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि तुर्री धाम धार्मिक आस्था केन्द्र हैं !

डॉ महन्त एव लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू को धन्यवाद ज्ञापित किया सरपंच लीलाधर जायसवाल सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मेनिका जायसवाल ने कहा कि महंत साहब ने तुर्री धाम के विकास के मुक्त हस्त से कार्य किया है जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह ठाकुर त्रिलोकचंद जायसवाल श्यामसुंदर अग्रवाल आनंद अग्रवाल पिन्टू ठाकुर महबूब नरेश गेवाडीन हेमन्त डनसेना अमित राठौर पप्पू अग्रवाल रुपनारायण साहू ने डॉ चरण दास महन्त एव लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU