हिंगोरा सिंह
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने को लेकर चल रही अटकलों पर पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने विराम लगा दिया है। लंबे समय से उनके नाम की चर्चा जोरों पर थी, लेकिन अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें इस संबंध में कोई संकेत या जानकारी नहीं मिली है।
टीएस सिंह देव ने क्या कहा ?
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा,“जब मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा चली थी, तो इतनी ज्यादा चर्चाएं हुईं कि पता नहीं उसका कोई नुकसान हुआ या नहीं। अब प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन मुझे इस बारे में किसी भी स्तर पर कोई संकेत नहीं मिला है।” उन्होंने आगे कहा कि मीडिया में विश्वस्त सूत्रों के हवाले से कई बातें कही जा रही हैं, लेकिन पार्टी हाईकमान या सीनियर लीडरशिप की ओर से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। टीएस सिंह देव ने दी चुनावी रणनीति पर सलाह । हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे हमेशा पार्टी की दी गई जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहते हैं। “कोई एक व्यक्ति नेतृत्व नहीं करता, हम मिलकर चुनाव लड़ते हैं। 2018 का चुनाव इसका अच्छा उदाहरण है, जब हम सबने मिलकर चुनाव लड़ा और बेहतरीन परिणाम मिले। इसी तरह की रणनीति अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए,” सिंह देव ने कहा। कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर अटकलें तेज । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन पर मंथन कर रही है। टीएस सिंह देव का नाम लगातार चर्चा में था, लेकिन उनके ताजा बयान के बाद यह साफ हो गया है कि अभी इस पर कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि कांग्रेस हाईकमान इस पद के लिए किसे चुनता है।