Triveni Parishad Jabalpur : याद किए गए स्व डॉ दुर्गा पाठक

Triveni Parishad Jabalpur :

Triveni Parishad Jabalpur स्व डॉ दुर्गा पाठक स्मरण कार्यक्रम का आयोजन

Triveni Parishad Jabalpur रायपुर। त्रिवेणी परिषद जबलपुर द्वारा विगत दिनों स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां संगोष्ठी, लोक गायन के माध्यम स्व डॉ श्रीमती दुर्गा पाठक “आरती ” को स्मरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकारों, पत्रकारों एवं समाज सेवियों ने डॉ दुर्गा पाठक की अनेकों पुस्तकों पर विस्तृत चर्चा की एवं उनसे जुड़े अनेकों संस्मरणों को साझा किए।

वहीं द्वितीय चरण में आपके डॉ पाठक द्वारा रचित बुंदेली एवं छत्तीसगढी लोक गीतों का सस्वर कलाकारों द्वारा गायन किया गया। बता दें कि डॉ दुर्गा पाठक की 18 पुस्तकें प्रकाशित हुईं हैँ। उन्होंने जबलपुर की प्रथम राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका भी रही हैं। इन्होंने जबलपुर आकाशवाणी में लोकगीतों की जूरी मेंबर भी रही हैं।

Director General of police : लैंगिक संवेदनशीलता पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

अनेकों साहित्यिक सामजिक संस्थाओं की संरक्षिका रहीं। मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश बिहार में आपको अनेकों शाशकीय एवं एनजीओ संस्थाओं द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार, कवि के रूप में सम्मानित एवं पुरस्कृत होती रहीं हैं। त्रिवेणी परिषद जबलपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी श्रोताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU