Trinetra Helpline Number : त्रिनेत्र हेल्पलाइन नम्बर बेमेतरा पुलिस की सराहनीय पहल :- दीपेश साहू

Trinetra Helpline Number

Trinetra Helpline Number

 

Trinetra Helpline Number : बेमेतरा मे आज पुलिस विभाग द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह 2024का शुभाऱम्भ किया गया l कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हूए l साथ मे कलेक्टर रणवीर शर्मा एसपी भावना गुप्ता मौजूद रहे l

Minister OP Chaudhary : दृढ़ संकल्प से होती है लक्ष्य प्राप्ति : मंत्री ओपी चौधरी

Trinetra Helpline Number : कार्यक्रम की शुरुवात बेसिल स्कूल मैदान से कलेक्टर एवं एसपी भावना गुप्ता द्वारा मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया गया l जिसके बेमेतरा जिला मुख्यालय के शासकीय एवं निजी स्कूल के बच्चें शामिल हूए l

मैराथन दौड़ बेसिक स्कूल से निकल कंतेली स्टेडिम पहुंची जहाँ बालिका विशेष ट्रेनरो द्वारा जुम्बा डांस का आयोजन किया गया l जिसमे पुरे जिला मुख्यालय के अधिकारी कर्मचारी स्कूली बच्चें जुम्बा डांस का इंजॉय करते हूए यातायात जागरूकता कार्यक्रम मे सम्मिलित हूए l

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए विधायक दीपेश साहू नें कहा की सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह 2024 की आज शुरुआत की गई हैl

कलेक्टर रणवीर शर्मा और एसपी भावना गुप्ता सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी की मौजूदगी में मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुवात किया गया l सड़क हादसों के लिहाज से बेमेतरा बेहद संवेदनशील हैl

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान महीने भर कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को इस दिशा में जागरूक किया जाएगाl हमारी सरकार का प्रयास है कि सड़क हादसों की संख्या में कमी लाई जाए l अब हमारी सरकार बन गई यातायात को लेकर भी सरकार सतर्क होकर हम सब मिलकर काम करेंगे जिससे जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटना मे कमी लाये जा सके l

साथ ही कहा की बेमेतरा पुलिस नें आज जो त्रिनेत्र हेल्पलाइन नम्बर का शुभाऱम्भ किया गया है वह बहुत ही सराहनीय कदम है ऐसे कामो के लिए मै बेमेतरा पुलिस का धन्यवाद करना चाहता हु जो जिले के नागरिकों के लिए यातायात से सम्बंधित समस्याओ को सीधे एक फ़ोन मे उच्च अधिकारियो से शिकायत के लिए त्रिनेत्र हेल्पलाइन नम्बर जारी है

इससे लोग अब यातायात उल्लंधन करने वालों की सीधी शिकायत और यातायात समस्याओ का समाधान तत्काल किया जायेगा l

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, मोंटी साहू, राजू देवांगन, विनय साहू,परमेश्वर साहू,तुषार साहू, निखिल साहू, विकास तम्बोली, दीनानाथ साहू, लक्ष्मीनारायण यादव शामिल हूए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU