Tribute to martyrdom : पुलिस और परिजनों ने किया सब इंसपेक्टर युगल किशोर वर्मा की शहादत को नमन

Tribute to martyrdom :

हेमन्त मिश्रा

Tribute to martyrdom : पुलिस और परिजनों ने किया सब इंसपेक्टर युगल किशोर वर्मा की शहादत को नमन

Tribute to martyrdom :  बलौदाबाजार : नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पलारी विकासखंड के ग्राम कनकी के माटी पुत्र शहीद सब इंसपेक्टर युगल किशोर वर्मा को उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर उनके परिवार के साथ पलारी पुलिस ने अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत को नमन किया.

Tribute to martyrdom : आज ही के दिन नक्सली हमले में शहीद हुए छत्तीसगढ़ पोलिस विभाग के जाबांज उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा को उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर पलारी थाना परिसर व उनके गृह ग्राम कनकी स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर उनके परिजनों के साथ पलारी पुलिस परिवार ने श्रद्धांजलि दी.

Tribute to martyrdom : आज ही के दिन 5 वर्ष पूर्व 6अगस्त को राजनांदगांव जिले के भावे के जंगलों में नक्सली हमले में हुए मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। शहीद सब इंसपेक्टर वर्मा सन 2008 में पुलिस विभाग में उप निरीक्षक के पद पर चयनित होकर नक्सल प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा बीजापुर जिले में अपनी सेवाएं दी।

also read : https://jandhara24.com/news/109119/child-pornography-case-in-raipur-raipur-police-took-big-step-on-child-pornography-11-accused-arrested/

Tribute to martyrdom : जिला राजनांदगांव में नक्सली उन्मूलन हेतु गठित E 30 टीम के प्रभारी पद रहते हुए दिनाक 6.8.2017 को नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए सिर पर गोली लगने से शहीद हुए। इन्होंने अपने 9 साल के सेवा काल में 58 बार नक्सली मुठभेड़ का सामना किया। आज उनके नक्शेकदम और उनकी तमन्नाओ को पूरा करने उनकी पत्नी माधुरी वर्मा भी पुलिस मे अपनी सेवा दे रही है.

Tribute to martyrdom :
Tribute to martyrdom : पुलिस और परिजनों ने किया सब इंसपेक्टर युगल किशोर वर्मा की शहादत को नमन

शहीद वर्मा के गृह ग्राम कनकी मे भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. जिसमें उनके पिता शिव वर्मा ., माँ यशोदा , माधुरी वर्मा पत्नी ,गोविंद वर्मा भैया, फिंगेश्वरी वर्मा दीदी ,मंजू भाभी , वेद वर्मा चाचा ,चंद्रभूषण वर्मा जीजा, आदित्य वर्मा पुत्र,राहुल मनीष वर्मा, किशन, खोडस कश्यप, हेमंत टिकरिहा ,शेखर वर्मा सोना वर्मा, नद कुमार वर्मा हितेंद्र ठाकुर शैलेश नितिन त्रिवेदी, उमाशंकर ,मनोज, गोपी साहू ,मनीष पवन , ताजेंद्र ,हेमंत वर्मा , टी आई प्रमोद सिंह ,सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे ।

also read : Sports academy : शिखर धवन ने किया अपनी स्पोर्ट्स अकादमी और सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस द वन स्पोर्ट्स का शुभारंभ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU