Traffic police Bhatapara सलाह या समझाईश को नजर अंदाज कर रहा रहे लोगों पर यातायात पुलिस का बदलता तेवर

Traffic police Bhatapara

राजकुमार मल

 

Traffic police Bhatapara  कृपया इधर भी ध्यान दें… 41 प्रकरण से आस बंधी शहर की

 

 

Traffic police Bhatapara  भाटापारा– 41 प्रकरण। 12500 रुपए का अर्थ दंड। यातायात विभाग की यह कोशिश अच्छी पहल मानी जा सकती है लेकिन इसमें निरंतरता की जरूरत समझी जा रही है क्योंकि शहर इतने भर से सुधरने वाला नहीं है।

तेवर बदलता नजर आता है यातायात पुलिस का। यह इसलिए क्योंकि सलाह या समझाईश को नजर अंदाज कर रहा है अपना शहर। ऐसे में हाल के दिनों में की गई कार्यवाही संकेत दे रही है कि लापरवाही पर नजर है। खासकर ऐसे वाहन चालन पर कड़ी नजर है, जो जान को जोखिम में डाले हुए हैं।

कृपया ध्यान दें

 

Traffic police Bhatapara  फिल्टर प्लांट तिराहा, महारानी चौक, अस्पताल चौक, रेस्ट हाउस, राम सप्ताह, गोविंद चौक,हटरी बाजार, बस स्टैंड चौक और बलौदा बाजार तिराहा। शहर के यह अंदरूनी हिस्से हमेशा से बेतरतीब यातायात के दबाव में रहते हैं। संस्थानों की प्रदर्शन सामग्री सड़क के काफी बड़े हिस्से को घेरे रहती है। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर बाधा बनती है यह हरकतें। बस एक ही विनती- कृपया ध्यान दें और पक्की व्यवस्था करें ऐसे दृश्य फिर से नजर नहीं आने के लिए।

जरा पूछिए तो सही

 

लिंक रोड- सड़क पर ही भारी वाहनों की पार्किंग। इसी मार्ग पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों के शो रूम। फिल्टर प्लांट से महारानी चौक तक पुरानी वाहनों का कारोबार। अस्पताल चौक- सड़क पर ही पार्किंग। जय स्तंभ चौक- रसूखदारों की चार पहिया वाहनों की पार्किंग। रेलवे स्टेशन क्षेत्र- है यहां पार्किंग की सुविधा लेकिन बीच सड़क पर ही खड़ी की जाती हैं। सख्ती की जरुरत यहां पर भी है क्योंकि यह भी यातायात को बाधित कर रही है।

सराहनीय प्रयास

 

तीन सवारी के साथ वाहन चालन के 16 प्रकरण में 3000 रुपए का अर्थ दंड। 9 प्रकरण बिना नंबर के वाहन चालन के बने। इससे 2700 रुपए फाइन लिया गया, तो नो पार्किंग में पार्किंग के 3 प्रकरण 900 रुपए का अर्थ दंड। 3 प्रकरण प्रेशर हॉर्न के बनाए गए। इससे 900 रुपए का अर्थ दंड लगाया गया।

 

Saraipali News Today आत्मानंद विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम शालाओं में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

हेडलाइट का आधा हिस्सा काला नहीं होने के भी 7 प्रकरण बने, 2100 रुपए वसूले गए। बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के तीन प्रकरण बने, 500 रुपए का लगाया गया अर्थदंड। बिना लाइसेंस और कागजात के क्रमशः 3 और 2 प्रकरण सामने आए। अर्थ दंड किया गया 900 और 600 रुपए। नियमों की अवहेलना करने पर पकड़े गए तीन वाहन चालकों से 900 रुपए वसूले गए। कुल प्रकरण 41 और अर्थ दंड 12500 रुपए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU