Traffic police  गजब की है अपनी यातायात पुलिस!

Traffic police

राजकुमार मल

Traffic police चौक-चौराहों पर लगते जाम से उठते सवाल

Traffic police भाटापारा- सक्रियता, केवल तीन जगहों पर। इसे दिखावा ही कहा जाना सही होगा क्योंकि नजरों के सामने कैसी भी वाहन निकल जा रही है। गजब की है, अपने शहर की यातायात पुलिस और व्यवस्था।

जिले का प्रमुख शहर। पूरे साल भीड़ रहती है। चौपट हो चुकी यातायात व्यवस्था को सही करने के लिए जवानों की तैनाती तो की गई लेकिन कार्यशैली देखकर लगता है कि महज खानापूर्ति की जा रही है। तेज गति, तेज हॉर्न और मोडिफाइड साइलेंसर वाली वाहनेंं कभी भी गंभीर खतरे की वजह बन सकती हैं। खासकर इस सीजन में जब त्यौहारी भीड़ हर सड़क पर नजर आ रही है, लेकिन सवाल मत उठाइए क्योंकि जवाब नहीं मिलेंगे।

Traffic police केवल तीन

शहर पुलिस थाना, सिविल हॉस्पिटल तिराहा और बस स्टैंड चौक। यह तीन ऐसे क्षेत्र हैं, जहां यातायात का दबाव हमेशा रहता है। जवान तैनात भी हैं लेकिन नियम जिस तरह तोड़े जा रहे हैं, उसके लिए भी इन तीनों का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है। मजाल है कि सख्ती दिखाई गई हो। इसलिए यहां से बेधड़क निकला जा सकता है।

Traffic police यहां हैं, यहां नहीं

गोविंद चौक। यातायात का सर्वाधिक दबाव सहने वाला चौक। जवान यहां भी मिलेंगे लेकिन सड़क पर पसर आए सामान बदहाल व्यवस्था की वजह बन रहे हैं। सख्ती दिखाई नहीं देती यहां भी। भट्टर साइकिल स्टोर्स के पास हर पल जाम लगा रहता है, लेकिन तैनाती से इस स्थल को छोड़ दिया गया है। लिहाजा मनमर्जी चरम पर नजर आ रही है।

 जवाब नहीं

हैं प्रतिबंधित मार्ग अपने शहर में भी लेकिन जिस तरह नियम तोड़े जाते हैं उसकी मिसाल कहीं और नहीं मिलेगी। कार्रवाई क्यों नहीं ? जैसे सवालों के जवाब कौन देगा ? नियम है मोडिफाइड ैसाइलेंसर नहीं लगाने का, गति सीमा भी तय है शहर के भीतर वाहन चालन को लेकर, लेकिन कोई मानता होगा, ऐसा कभी देखा नहीं गया। इस सवाल के जवाब भी नहीं मिलेंगे।

 यह कैसे ?

बाईक ठेला। इसे जुगाड़ करके बनाया गया है। सहारा बन रही है, गरीब परिवार का लेकिन आफत पैदा कर रही है, सहज और सुगम यातायात की राह में। छोटे चार पहिया मालवाहक भी जाम की वजह बन चुके हैंं लेकिन मेरी मर्जी की तर्ज पर चल रहे हैं यह सभी। खुली छूट किसने दी ? जैसे प्रश्न मत कीजिए क्योंकि इसके भी उत्तर नहीं मिलेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU