Narayanpur News : घटिया गुणवत्ता के कारण बीच सड़क में ही फंस गया ट्रक

Narayanpur News :

Narayanpur News : घटिया गुणवत्ता के कारण बीच सड़क में ही फस गया ट्रक

Narayanpur News :  नारायणपुर। सड़क उखड़ी तो क्या हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराएगी जिला प्रशासन किसी मेडिकल इमरजेंसी में ओरछा रोड की स्थिति बद से बदतर होती जा रही पर जिला प्रशासन और शासन को कोई चिंता नहीं है।

Narayanpur News : जिला अपने सुर्खियों में बना रहता है क्योंकि इस जिले में भ्रष्टाचार के नए-नए कारनामे उजागर होते हैं आज हम ओरछा रोड की बात करेंगे रोड के बीचो-बीच ही ट्रक फस गया कितनी गुणवत्ता युक्त सड़क बनाई गई है !

Narayanpur News : जिसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जैकी कश्यप ने जिला प्रशासन और शाशन पर हमला करते हुए कहा कि अबूझमाड़ ओरछा को जोड़ने के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत कर कर ओरछा तक सड़क निर्माण का काम करवाया जा रहा था लेकिन काम इतनी घटिया गुणवत्ता से किया गया है की बीचो-बीच ट्रक फस गया है जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो रहा है निको जायसवाल कंपनी की खदान में हर दिन सैकड़ों ट्रक जाते हैं !

Narayanpur News : टन में माल भरकर आते है ओरछा रोड में लगातार इसका विरोध भी ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था पर सत्ताधारी सरकार द्वारा ऐसे मामलों को कभी गंभीरता से नही लिया जाता जिसका परिणाम है कि आज उस रोड की स्थिति यह है कि रोड बने हुए साल भर नहीं हुआ और पूरी रोड उखड़ गई है जिस पर नाही जिला प्रशासन का ध्यान है ना ही स्थानीय विधायक का इस ओर कोई ऐसा कदम की जिससे आम जनता को राहत मिल सके अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी होती है तो इस घटिया सड़क से कैसे लाया जा सकता है कभी भी कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है !

also read : Railway crossing : रेलवे क्रासिंग की वजह से बिगड़ रही शहर की यातायात व्यवस्था

जैकी ने कहा कि भोले भाले जनता आम लोगो को परेशान करने के लिए जवाबदार सिर्फ अपना जेब भर रहे है और घटिया निर्माण काम कर रहे है ओरछा रोड का माइंस बंद करके भारी ट्रकों को जाने पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए वरना आने वाले समय में रोड नहीं बचेगा और कोई मेडिकल इमरजेंसी हुई तो सड़क ही नहीं रहेगा तो तो जिलाप्रशासन क्या हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाएगी ग्रामीणों को लाने ले जाने के लिए।

also read : https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU