(Illegal transportation of sand) खुलेआम धड़ल्ले के साथ अवैध रेत उत्खनन जोरो पर

(Illegal transportation of sand)

(Illegal transportation of sand) रेत के अवैध परिवहन पर अंकुश नहीं

 

(Illegal transportation of sand) भानुप्रतापपुर। अवैध रेत उत्खनन, परिवहन करने वालों पर स्थानीय और जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। खुलेआम धड़ल्ले के साथ अवैध रेत उत्खनन और परिवहन कर ऊंचे दरों में विक्रय किया जा रहा है।

हालांकि खनिज विभाग व राजस्व विभाग का कथन है कि नियमित कार्रवाई की जा रही है, परंतु यह कार्यवाही सिर्फ दस्तावेजी और दिखावटी कार्रवाई है।

(Illegal transportation of sand) भानुप्रतापपुर शहर के अंदर प्रतिदिन लगभग 50 गाड़ियां रेत का परिवहन कर रही है। शहर के अंदर अवैध रेत का भंडारण करने वालों की कमी नहीं है।

काफी लोग रेत का भंडारण कर रहे हैं। वहीं भानुप्रतापपुर ब्लाक के विभिन्न नदी नालों से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है।

जिम्मेदार विभाग पूरी तरह मौन हैं। शिकायत किए जाने पर कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से अवैध खनिज माफिया लोग अल्प समय में अब अकूल संपत्ति इकट्ठा कर लिए हैं, शिकायत करने पर धमकी और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। क्षेत्र में खनिज माफिया द्वारा भानुप्रतापपुर ब्लाक के नदी से रोजाना सैकड़ों ट्राली रेत निकाल रहे हैं।

खनिज व राजस्व विभाग के उदासीन रवैये के चलते खनिज माफिया सक्रिय हो रहे हैं। इससे राजस्व विभाग को चूना लग रहा है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। शिकायतें होने पर प्रशासन द्वारा गिने चुने कुछ लोगों को पकड़ा जाता है। वहीं नाममात्र के लिए कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

(Illegal transportation of sand) उत्खनन करने वालों की राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़

सूत्रों के मुताबिक अवैध उत्खनन करने वालों की अच्छी पकड़ है। कोई जनप्रतिनिधि की बताता है, तो प्रशासनिक अधिकारियों की आड़ में उत्खनन करने में जुटे हुए हैं। क्षेत्र से रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत खनन कर रहे हैं।

(Illegal transportation of sand) कृषि उपकरणों का उत्खनन में उपयोग

कृषि विभाग से कृषि के नाम पर ट्रैक्टर खरीद कर माफिया खनन कार्य में ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग करते नजर आ रहे हैं। माफिया 24 घंटे अपना काम कर रहे हैं। चाहे दिन हो या रात नदियों में नजर आ रहे हैं।

भानुप्रतापपुर क्षेत्र के नदी नालों सहित गांवों में अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा है, लेकिन इस ओर न तो स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU