Bemetara Latest News : ग्राम अमोरा जेवरी बीजाभाट में शारदीय नवरात्र में देवी दर्शन करने पहुंचे पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा
Bemetara Latest News : बेमेतरा ! पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बेमेतरा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवरी,अमोरा,एवं बीजाभाट में विभिन्न स्थानों पर विराजमान माता दुर्गा देवी जी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किए साथ ही बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के जनता के लिए की मंगल कामना की प्रार्थना साथ ही सेवा मंडली भजन के माध्यम से ग्राम वासियों के बीच में बैठकर देवी जस गीत का रसपान किया और माता रानी से पूरे क्षेत्र वासियों के लिए खुशहाली की कामना की पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा अपने विधायक कार्यकाल में भी इसी तरह नवरात्र के अवसर पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में विराजित मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के मंदिरों में जाकर आशीर्वाद लेते रहे हैं तथा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए मंगल कामनाएं करते रहे हैं !
Bemetara Latest News : आज इसी कड़ी में उन्होंने ग्राम अमोरा देवी एवं विजय भारत में माता के दर्शन का लाभ लिया इस अवसर पर उपस्थित मोहित वर्मा पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति द्वारका प्रसाद पांडे सुखराम वर्मा महानंद यादव देवशरण गोसाई हेम कुमार योगेश साहू राजकुमार यादव यश साहू देवचरण साहू चेतन महाराज चोवाराम साहू वरिष्ठ जन सेवा समिति के सभी सदस्य गण व ग्रामवासी उपस्थित रहे !