TOP 10 News Today 7 April 2023 : 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे PM, कोरोना संक्रमण चिंता का विषय.. मामलों में बढ़ोतरी को लेकर बैठक आज, विश्व स्वास्थ्य दिवस आज…क्या आज आत्मसमर्पण करेगा अमृतपाल…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 7 April 2023 : 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे PM, कोरोना संक्रमण चिंता का विषय मामलों में बढ़ोतरी को लेकर बैठक आज, विश्व स्वास्थ्य दिवस आज...क्या आज आत्मसमर्पण करेगा अमृतपाल...समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 7 April 2023 : 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे PM, कोरोना संक्रमण चिंता का विषय.. मामलों में बढ़ोतरी को लेकर बैठक आज, विश्व स्वास्थ्य दिवस आज…क्या आज आत्मसमर्पण करेगा अमृतपाल…समेत देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरे

 

कोरोना संक्रमण बढ़ना चिंता का विषय
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आज सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की उच्च स्तरीय बैठक होगी। देशभर में गुरुवार को पांच हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिले, जो छह महीने में सबसे अधिक है।

https://jandhara24.com/news/151417/police-vacancy-2023/

71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे pm मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों से संबंधित नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इनमें अकेले रेलवे विभाग की 50 हजार रिक्तियां खत्म की जाएंगी। इस साल के अंत तक दस लाख सरकारी नौकरियों का वादा कर चुकी सरकार अब तक 1.46 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है।

क्या आज आत्मसमर्पण करेगा अमृतपाल
वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह करीब 20 दिन से भगोड़ा चल रहा है। अभी तक पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लग पाई है। हालांकि अब अंदेशा जताया जा रहा है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार हरप्रीत सिंह की ओर से शुक्रवार को तलवंडी साबो के तख्त श्री दमदमा साहिब में बुलाई गई ‘विशेष सभा’ में वह आत्मसमर्पण कर सकता है।

Rashifal 7 April 2023 : आज पूरे होंगे इन राशिवालों रुके हुए काम, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Meta ने जारी किया नया एआई टूल एसएएम
फेसबुक की पैरेंट मेटा ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल जारी किया है जिसका नाम एसएएम है, जो फोटो और वीडियो के अंदर ऑब्जेक्ट को ढूंढने में मदद करेगा। इस टूल को कंपनी ने सेगमेंट एनीथिंग मॉडल यानी एसएएम नाम दिया है। कंपनी ने कहा कि एसएएम को जारी करने से प्रौद्योगिकी में और ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी।

फैक्ट चेकर की बात नहीं मानी तो internet कंपनियों पर होगी कार्रवाई
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को कहा कि अगर इंटरनेट कंपनियां फैक्ट चेकर द्वारा जांच की गई गलत या भ्रामक जानकारी को अपने प्लेटफॉर्म से हटाने में विफल रहती है तो वह विशेषाधिकारी खो सकती हैं और उस पर कार्रवाई की जाएगी।

हंगामे के बीच ही खत्म हुआ बजट सत्र
बजट सत्र के दूसरे चरण के आखिरी दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में अदाणी बनाम राहुल गांधी के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इसके चलते बृहस्पतिवार को दोनों सदनों की कार्यवाही कई स्थगन के बाद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

 600 बच्चों का किया यौन शोषण पादरियों ने
अमेरिका में फिर बच्चों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। इसमें अमेरिका के मैरीलैंड राज्य के अटॉर्नी जनरल ने 500 पन्नों की रिपोर्ट जारी कर बताया कि 1940 से अब तक बाल्टीमोर के रोमन कैथोलिक चर्च के 156 पादरी और बड़े अधिकारियों ने 600 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया है। अमेरिका के सबसे पुराने रोमन कैथोलिक चर्च के बाल्टीमोर धर्मप्रांत (आर्कडायसस) प्रबंधन ने इस काली करतूत को 80 साल तक छिपाए रखने के लिए करोड़ों डॉलर खर्च किए हैं।

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री का भारत दौरा आज
दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री पार्क जिन भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आज दिल्ली पहुंचेंगे। पार्क जिन की यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब भारत और कोरिया अपने राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। दक्षिण कोरिया के शीर्ष राजनयिक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, जिन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ हैदराबाद हाउस में बातचीत करेंगे।

मार्च महीने में दूसरी बार सबसे गर्म हुई पृथ्वी
अंटार्कटिका की समुद्री बर्फ पिघलने के साथ ही इस बार धरती मार्च महीने में रिकॉर्ड दूसरी बार सबसे गर्मी हुई। इसके कारण दक्षिणी ध्रुव के समुद्र यानी अंटार्कटिका महासागर में जमी बर्फ पिघलने लगी। यूरोपियन यूनियन की क्लाइमेट मॉनिटरिंग एजेंसी ने बृहस्पतिवार को कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस की एक रिपोर्ट में यह दावा किया है।

 तकनीक की ताकत से सभी को सस्ती स्वास्थ्य सेवा देना जरूरी : विश्व स्वास्थ्य दिवस
स्वास्थ्य का मतलब हरी सब्जियां खाने या फिर लंबा जीने से नहीं है। इसका मतलब है कैसे पूरी दुनिया एक साथ रहकर स्वस्थ और लंबी उम्र हासिल कर सकती है। नई दवाएं, टीका, गंभीर बीमारियों से बचाव के तरीकों पर काम करते हुए सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा आसान बना सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU