TOP 10 News Today 17 April 2023 : मुख्यमंत्री बघेल आज रायपुर को देंगे 117 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, अतीक-अशरफ की मौत के बाद 183 मुठभेड़ की जांच की उठी मांग, अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण आज से शुरू…समेत देश-विदेश की 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 17 April 2023 : मुख्यमंत्री बघेल आज रायपुर को देंगे 117 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, अतीक-अशरफ की मौत के बाद 183 मुठभेड़ की जांच की उठी मांग, अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण आज से शुरू...समेत देश-विदेश की 10 बड़ी खबरे

TOP 10 News Today 17 April 2023 : मुख्यमंत्री बघेल आज रायपुर को देंगे 117 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, अतीक-अशरफ की मौत के बाद 183 मुठभेड़ की जांच की उठी मांग, अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण आज से शुरू…समेत देश-विदेश की 10 बड़ी खबरे

 

अतीक-अशरफ की पुलिस हिरासत में मौत के बाद उठे सवाल…..
TOP 10 News Today 17 April 2023 : यूपी के प्रयागराज में पुलिस हिरासत में हुई माफिया-नेता अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में रविवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई। याचिका में इस हत्याकांड की जांच के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति के गठन का अनुरोध किया गया। अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दायर याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की भी जांच की मांग की गई है।

https://youtu.be/AJyUNkutvb0

मुख्यमंत्री बघेल आज रायपुर को देंगे 117 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
TOP 10 News Today 17 April 2023 : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज रायपुर शहरवासियों को 117 करोड़ 61 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 50 करोड़ की लागत से रायपुर में बन रही 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण, 10 करोड़ की लागत से कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवें माले पर 500 सीटर बीपीओ सेंटर की आधारशिला रखेंगे।

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सप्ताह आज से
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में पंचायती राज मंत्रालय 17 से 21 अप्रैल तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार सप्ताह मनाएगा। इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को राष्ट्रीय सम्मेलन में करेंगी।

State Incharge Secretary Dr. Chandan Yadav : कांग्रेस कमिटी सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव का छत्तिसगढ़ दौरा

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज
विधानसभा का सोमवार से शुरू हो रहा एक दिवसीय सत्र हंगामेदार होने के आसार है। पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर रहेंगे। इस विशेष सत्र में मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी बात रखेंगे। साथ ही आप के विधायक भी सीबीआई नोटिस मामले में अपनी बात रखेंगे। इसके अलावा दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी बिजली पर मिल रही सब्सिडी को लेकर चर्चा कर सकती हैं।

जम्मू-कश्मीर समेत देश भर में अमरनाथ यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण आज से शुरू
इस बार एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर की 20 बैंक शाखाओं में आज से ऑफलाइन अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। वहीं, देशभर में ऐसी 542 बैंक शाखाओं में यह प्रक्रिया शुरू होगी। इस साल पहली बार 62 दिन की अमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र गुफा में सुबह और शाम के समय होने वाली आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

TOP 10 News Today 17 April 2023 :

मणिपुर में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़
म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और कुकी इंडिपेंडेंट आर्मी (केआईए) के संदिग्ध उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेंगलेप सब-डिवीजन के सोंगफू गांव के पास हुई गोलीबारी में कोलचुंग का रहने वाला एक नागरिक घायल हो गया।

शेट्टार आज थामेंगे हाथ
पुलिकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवासमूर्ति ने रविवार को टिकट न मिलने पर विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। वह सिरसी गए और स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी से मिले और अपना त्याग पत्र सौंपा।

अब जीन थेरेपी से होगा हीमोफीलिया का इलाज
हीमोफीलिया के मरीजों को उपचार के लिए जल्द ही जीन थेरेपी की सुविधा मिल सकती है। इस पर दुनियाभर में अध्ययन चल रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली भी इस विधि को पर शोध कर रहा है। शोध के पहले चरण में इस विधि के परिणाम हीमोफीलिया बी के मरीजों पर अच्छे आए हैं।

गुड्डू मुस्लिम के पास हैं अतीक के आईएसआई नेटवर्क के राज
माफिया अतीक अहमद का खास शूटर और राजदार गुड्डू मुस्लिम उसके आईएसआई नेटवर्क को संभालता है। गुड्डू को ये भी पता है कि अतीक पंजाब में किन असलहा तस्करों के जरिए आईएसआई की तरफ से भेजे हथियार मंगवाता था।

राजस्थान ने पहली बार गुजरात को IPL में हराया
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन के 23वें मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने पहली बार गुजरात को हराने में सफलता हासिल की। गुजरात टाइटंस की पिछले साल आईपीएल में एंट्री हुई थी।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU