Tilda-Nevra Latest News तिल्दा-नेवरा में बजरंगियों ने गौवंश को कटने से बचाया, बिक्री की सूचना देने पहुंचे थाना

Tilda-Nevra Latest News

Tilda-Nevra Latest News तिल्दा-नेवरा में बजरंगियों ने गौवंश को कटने से बचाया, बिक्री की सूचना देने पहुंचे थाना

 

Tilda-Nevra Latest News तिल्दा-नेवरा । राज्य में सत्ता बदलते ही प्रशासनिक कार्यवाही भी बदलने लगी है। इसका ताजा उदाहरण अवैध रूप से चखना सेंटर चलाने वाले, मांस बिक्री करने वाले तथा अवैध अतिक्रमण करने वालों पर कार्यवाही के साथ अब रायपुर जिला के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में गौ वंशों की कटिंग व उसका मांस बिक्री करने वालों पर धर्म सेना और बजरंग दल ने कार्यवाही की मांग की।

Tilda-Nevra Latest News गौ वंशो की कटिंग व बिक्री करने वालों से पुलिस टीम की विवेचना जारी

 

Tilda-Nevra Latest News ताजा मामला नेवरा थाना क्षेत्र बीएनबी हाई स्कूल नेवरा के पीछे का है, जहां पर गौ वंशों की कटिंग कर मांस बेचने व अन्य जगहों में तस्करी करने का बड़ा मामला सामने आया है। धर्म सेना और बजरंग दल के युवाओं द्वारा गौ मांस कटिंग कर बेचने वालों पर गत दिनों से नजर थी। 15 फरवरी को सुबह 10 बजे के लगभग बजरंग दल धर्म सेवा की युवाओं गौ मांस काटकर बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई।

मौके पर दल के युवाओं को बड़ी मात्रा में गौवंश के मांस के टुकड़े मांस काटने के औजार सहित गाय के साथ पकड़ा गया।

घटना पर जानकारी देते हुए दल के युवाओं ने बताया कि नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 में गौ वंशों की कटिंग व मांस बिक्री की जा रही थी। धर्म सेवा और बजरंग दल के युवाओं द्वारा टीम बनाकर दबिश दी गई। इसके बाद घटना स्थल से गौवंश के कटे हुए अंगों के साथ मांस मिले हैं।

Tilda-Nevra Latest News साथ ही आपको बता दे की गोवंश काटने वाले एवं खरीदने वाले लगभग 8 से 10 जिन्होंने अपना नाम अजय आडिल, अजय रात्रे, महेश नारंग, ईश्वर कोशले बताया इन लोगों को बजरंग दल धर्म सेना की युवाओं द्वारा पकड़ा गया तथा थाना नेवरा में सूचना दी गई, जिसके बाद नेवरा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर खरीदी एवं बिक्री करने वाले लोगों को थाना नेवरा लाकर विवेचना कर रही है।

इस मामले में बजरंग दल के दिलराज छाबड़ा ने कहा कि गौ माता की रक्षा करना हम सभी की दायित्व है, इसके लिए बजरंग दल ने हमेशा जान की बाजी लगाकर ऐसे गिरोह को हमेशा पकड़ा है, उम्मीद है कि शासन प्रशाशन का सहयोग मिलेगा।

lok sabha election 2024 मतदान जरूर की अपील को लेकर निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं का बढ़ाया उत्साह

तिल्दा-नेवरा थाने के उप निरीक्षक भीम सोम ने बताया कि यह कार्य अवैध है,एफआईआर किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU