Tihar : स्वामी आत्मानंद स्कूल डभरा मे हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य में गेड़ी प्रतियोगिता आयोजित

Tihar :

Tihar : हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया गेड़ी दौड़ एवं गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता

Tihar :  सक्ती – डभरा आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आज स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डभरा में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली के पावन पर्व पर गेड़ी दौड़ एवं गेड़ी नृत्य प्रतियोगिता हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया जिसमें बहुत से छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया !

also read : Excercise : जानिए किस एक्सरसाइज का चयन है ज्यादा बेहतर

Tihar :  इस कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष सनातन बरेठ,छोटेलाल चंद्रा जी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे शाला विकास समिति के अध्यक्ष सम्मानीय सनातन बरेठ  ने अपने उद्बोधन में हरेली त्यौहार के महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को बताया कि सावन अमावस्या पर छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व हरेली त्यौहार मनाई जाती है !

ग्रामीण इलाकों में किसान अपने हल और कृषि औजारों की पूजा करते हैं बैलों की जोड़ी का सम्मान करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भोग अर्पित करते हैं, साथ ही प्रकृति का आभार व्यक्त करते हैं ग्राम के बैगा द्वारा गांव के देवालय में जा कर पूजा अर्चना किया जाता है, किसान खेती का कार्य पूरा कर उसकी खुशी में यह त्यौहार मनाते हैं ।

गेड़ी प्रतियोगिता चारों हाउसों के बीच हुआ जिसमें बालिका वर्ग में अरपा हाऊस से प्रथम स्थान भूमिका यादव द्वितीय स्थान इंद्रावती हाउस से देविका यादव तृतीय स्थान शिवनाथ हाउस से सिम्मी यादव वहीं बालक वर्ग में सदानंद प्रथम स्थान द्वितीय स्थान यशु सिदार तृतीय स्थान लक्ष्मीकांत ने प्राप्त किए जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 1000 रूपए,500 रुपए, 250 रुपए का प्रोत्साहन राशि शाला परिवार की ओर से प्रदान किया गया, तथा सभी गेड़ी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया !

अंत में सुश्री रीतिका विश्वकर्मा व्याख्याता वाणिज्य के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया गया,,इस,कार्यक्रम से बच्चो के चेहरे मे एक अलग सी खुशी झलक रही थी, जब हमने बच्चो से इस कार्यक्रम के बारे मे पुछा तो उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्या भुपेश बघेल  कॊ धन्यवाद कहा !

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU