This Great Festival of Democracy : दुखद घटना के बावजूद मतदान कर दो परिवारों ने निभाया जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य

This Great Festival of Democracy :

This Great Festival of Democracy :  पिता व दो बेटे के अंतिम संस्कार से पहले मतदान कर दो परिवारों ने निभाया जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य 

 

This Great Festival of Democracy :  निर्वाचन आयोग ने सराहना किया इन दो परिवारों को दिया आभार पत्र 

 

This Great Festival of Democracy :

This Great Festival of Democracy :  दन्तेवाड़ा । दुख की विकट घड़ी भी दो परिवारों को लोकतंत्र के इस महान पर्व में शामिल होने से नहीं रोक पाए और इन परिवारों ने विषम पारिवारिक दुखद क्षण में भी एक नागरिक और एक आदर्श मतदाता होने का सराहनीय दायित्व निभाया दरअसल 4 नवंबर को जिला अस्पताल में एक मां ने दो बच्चे को जन्म दिया। जिसमें एक बच्चे की मृत्यु जन्मोपरांत हो गई थी।

इसके बाद एक बच्चे की स्थिति को देखते हुए जगदलपुर रेफर किया गया। बच्चा जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहा था इसी विकट परिस्थिति में फंसकर भी लोकतंत्र के इस महापर्व में दोनों पति-पत्नी भगवत प्रसाद सलामे, श्रीमती टुकेश्वरी सलामें मतदान प्रक्रिया में शामिल हुए और मतदान केंद्र 98 दंतेवाड़ा-2 में अपना मत का प्रयोग किया और वापस लौटकर अपने बच्चों का अंतिम संस्कार किया। वही एक और परिवार ने मतदान दिवस के दिन दुखद घडि़यों में भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस क्रम में जिले के मोहम्मद सोहेल खान एवं मोहम्मद सरफराज खान के परिवार में पिता आई. ए. खान का देहांत जिला अस्पताल दन्तेवाड़ा में दिनांक 04 नवंबर को हो गया था एवं दिनांक 05 नवंबर को अंतिम संस्कार करने के बाद भी 07 नवंबर 2023 दिन मंगलवार को मतदान करने आये। उपरोक्त दोनों परिवारों के परिजनों का धैर्य और मानसिक संबल वास्तव में प्रेरणादायक और अभूतपूर्व है, और इससे अन्य मतदाताओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

Kanker latest news : पत्रकार पर आरटीआई लगाकर ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप, देखिये VIDEO

 

This Great Festival of Democracy : इन दो परिवारों ने कठोर मानसिक आघात के पश्चात भी अपना नागरिक कर्तव्यों का पालन करना नहीं भूला और पहले अपना वोट डाला जिसके कारण चुनाव आयोग ने उसकी विशेष तौर पर सराहना करते हुए ‘‘आभार पत्र‘‘ प्रदान कर आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU