Suspended the superintendent : छात्रा को पेट में मारी लात, कलेक्टर ने अधीक्षक को किया निलंबित

Suspended the superintendent

अन्य कर्मचारी को नोटिस

 

बीजापुर। छात्रा के पेट में लात मारने वाले मामले छात्रावास अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही छात्रावास के अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। ये कार्रवाई बीजापुर कलेक्टर ने की है। प्री मैट्रिक बालक छात्रावास के प्रभारी अधीक्षक का नाम रूद्रप्रताप झाड़ी (एलबी) है।

जानकारी के मुताबिक, 1 अगस्त को एक छात्रा के पेट में लात मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि वीडियो प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास आवापल्ली बीजापुर का है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने इसके जांच के आदेश आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त केएस मशराम को दिए थे। जांच में पता चला कि वीडियो 26 जुलाई का है।

दरअसल, आवापल्ली की रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा अपनी अंकसूची लेने के लिए बालक छात्रावास में पढ़ाई कर रहे 10वीं कक्षा के छात्र के पास आई थी। इस दौरान दोनों के बीच में कहासुनी हो गई और छात्र ने छात्रा के पेट पर एक जोरदार लात मार दी। इस दौरान घटना का वीडियो रिकार्ड हो गया और किसी ने इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। कलेक्टर को इसकी शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराई गई। छात्रावास के प्रभारी अधीक्षक रूद्रप्रताप झाड़ी की इस मामले में गंभीर लापरवाही सामने आई। जिसके बाद अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही छात्रावास में पदस्थ अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU